IAS टीना डाबी और IAS रिया डाबी भारत की सबसे लोकप्रिय आईएएस अधिकारियों में से एक हैं | टीना डाबी ने यूपीएससी परीक्षा में साल 2016 में टॉप करने के बाद ही अपनी पहचान कुछ इस कदर कायम की कि आज देश भर के लाखों आईएएस उम्मीदवारों के लिए वो एक प्रेरणा हैं | वहीं अपनी बड़ी बहन की तरह ही रिया डाबी भी साल 2020 में UPSC की परीक्षा में सफलता हासिल कर चर्चा में आ गई | टीना डाबी फिलहाल राजस्थान के जैसलमेर में जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात हैं | वहीं उनकी छोटी बहन रिया डाबी भी राजस्थान में ही अलवर जिले में POSTED है |
दोनों बहनों ने अपने पहले ही प्रयास में UPSC जैसी कड़ी परीक्षा में सफलता हासिल की है | इस सफलता में उनकी मेहनत के साथ-साथ उनकी माँ हिमानी डाबी का बड़ा रोल रहा | टीना डाबी की मां हिमानी डाबी मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल की टॉपर रह चुकी हैं | वहीं हिमानी डाबी ने भी यूपीएससी की परीक्षा पास कर उसमें सफलता हासिल की थी ,और भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में ऑफिसर के पद पर तैनात थी | हिमानी डाबी का सपना था की वह भी एक IAS अधिकारी बने, लेकिन ह इसमें सफल नहीं हो पाई | जिसके बाद उनके इस सपने को उनकी दोनों बेटियों ने पूरा कर दिखाया |
अपनी बेटी टीना डाबी को आईएएस अधिकारी बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए मां हिमानी डाबी ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति यानि voluntary retirement ले ली टीना डाबी की मां हिमानी डाबी ने अपने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था, "इस परीक्षा की तैयारी करना आसान नहीं है. यह बहुत कठिन है." टीना डाबी ने यूपीएससी परीक्षा में टॉप करके और एक आईएएस अधिकारी बनकर अपनी मां के भरोसे का प्रतिफल दिया है | वहीं अब हिमानी डाबी और उनके पति जसवंत डाबी के परिवार में टीना डाबी , रिया डाबी और टीना डाबी के पति आईएएस डॉ प्रदीप गवांडे तीनों ही आईएएस अधिकारी हैं.