किसी भी परीक्षा से पहले छात्र पूरी मेहनत के साथ परीक्षा की तैयारी करते हैं | अधिकतर छात्र तैयारी के लिए जहां कोचिंग सेंटर में दाखिला लेते हैं |  वहीं कई छात्र ऐसे भी होते हैं |  जो सेल्‍फ प्रिपरेशन कर परीक्षा देना पसंद करते हैं । हालांकि आज के समय में परीक्षा से पूर्व एक तरीका जो दोनों में कॉमन है | वह मॉक टेस्‍ट है । उम्‍मीदवार चाहे वह कोचिंग में तैयारी कर रहे हों या फिर सेल्‍फ स्‍टडी वह मॉक टेस्‍ट जरूर देते हैं । लेकिन क्या आप जानते हैं | की Mock Test में Enroll करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए वरना यह आपको बेहतर करने की बजाय पीछे धकेल सकता है ।


ऐसे बहुत से उम्मीदवार हैं जो ज्ञानी और प्रतिभावान हैं | लेकिन परीक्षा के समय वह इसके दबाव में पूरी तरह बिखर जाते हैं | और सफलता हासिल नहीं कर पाते । इसका प्रमुख कारण होता है | अभ्‍यास में कमी । एक वास्तविक परीक्षा जैसे पर्यावरण में अपने आप का परीक्षण व अभ्‍यास करने से आपके भीतर वास्तविक परीक्षा के समय पड़ने वाले दबाव को कम किया जा सकता है । इसमें साथ देता है | मॉक टेस्‍ट जो आपके आत्मविश्वास को बढ़ाता है । मगर साथ ही यह भी जरूरी है है कि आप सही Mock टेस्ट ले रहे हैं या नहीं। इसके लिए आपको इन बातों को ध्यान में रखना चाहिए –


Level of Questions – दोस्तों, आपको किसी भी कोचिंग सेंटर में Test Series में Enroll करने से पहले उसके कुछ Sample Questions देख लेने चाहिए । कई बार कोचिंग अपनी धाक जमाने के चक्कर में ऐसे सवाल पूछते हैं | जिनका परीक्षा से कोई सरोकार नहीं होता तो ऐसा भी होता है | कि टेस्ट तैयार करने वाले लोगों की ही जानकारी सीमित होती है | जिसके कारण वे बहुत ही औसत या उससे भी निचले दर्जे के सवालों से टेस्ट तैयार करते रहते हैं । इन दोनों ही परिस्थितियों में आपको वो टेस्ट नहीं लेना चाहिए । 


Time Bound Test – दोस्तों  आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि जो टेस्ट आप ले रहे हैं | वो Time Bound है या नहीं । यदि आप टाइम Bound टेस्ट नहीं लेते हैं | तो आप सिर्फ अपना टाइम Waste करे रहे हैं । Mock टेस्ट का पूरा Purpose ही आपको परीक्षा का माहौल देना है | और यदि आप समय सीमा का पालन नहीं कर रहे है | तो ऐसे टेस्ट का कोई फायदा नहीं है ।


Proper Conditions – mock test भले ही preparation के लिए होते हैं | लेकिन उनका मकसद तभी पूरा हो पाएगा जब वह परीक्षा के असली माहौल का भी पालन करते हों । जैसे परीक्षा देते समय Pin Drop Silence होना बहुत जरूरी है । इसलिए टेस्ट में Enroll करने से पहले आपको इस बात का भी ध्यान देना चाहिए कि Exam की कंडिशन कैसी होती है । कहीं ऐसा तो नहीं परीक्षा देते समय आप शोर शराबे से परेशान रहें या आपके क्लास में बार बार कोई Interruptions हो रही हों ।


Are All The Portions Being covered – जो परीक्षा आप देने जा रहे हैं क्या उसमे सभी Portions का ध्यान रखा गया है | या नहीं  यह समझना बेहद जरूरी है । कहीं ऐसा तो नहीं कि कुछ भागों को ध्यान में रख कर ही पूरा टेस्ट तैयार कर दिया गया है या कहीं ऐसा तो नहीं कि कुछ Topics को जरूरत से ज्यादा महत्व दिया जा रहा है । यदि इन सवालों का जवाब हाँ है तो आपको ऐसे टेस्ट में Enroll नहीं करना चाहिए।


SWOT Analysis – दोस्तों, Swot का full form है – S – Strength, W – Weakness, O – Opportunity, और T – threats। इसका उपयोग अक्सर वित्तीय प्रबंधन से जुड़े लोग करते हैं | लेकिन आपको भी mock test में इसी का analysis करना चाहिए। यदि आपके Test से यह विश्लेषण नहीं हो पा रहा है | तो इसका मतलब है कि आपका टेस्ट ठीक नहीं है | और आपको किसी और टेस्ट में Enroll करना चाहिए जो आपको Swot Analysis देते हों।


Mock Test - एक ऐसा टूल है जिसका सही उपयोग करने से ही हम अपनी तैयारी को धारदार बना सकते हैं | वरना हम इसका गलत उपयोग करते हुए अपना समय नष्ट करते रहेंगे और हमें पता भी नहीं चलेगा।