UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए साल 2022 के आखिर के महीने काफी अच्छे रहे है, क्योंकि UPSC के उम्मीदवारों के लिए बीते कुछ महिनों में सोनू सूद की SOOD FOUNDATION, खान सर और PW के अलख सर UPSC की FREE से लेकर कम से कम फीस वाली कोचिंग लेकर आए है | वहीं इसी कड़ी में अब एक और ऑनलाइन पढ़ने वाले शिक्षक अवध ओझा सर का नाम जुड़ गया है | अब अवध सर भी UPSC  की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए कम फीस में कोचिंग लेकर आ रहे है | कई बार देखा जाता है कि गरीब परिवार से आने वाले छात्र ज्यादा फीस होने के चलते UPSC जैसी परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाते कुछ ऐसे ही छात्रों के लिए सोनू सूद , खान सर और अलख सर के बाद अब बच्चों के पसंदीदा ओझा सर भी साल 2023 में UPSC की सबसे सस्ती कोचिंग लेकर आ रहे है | हाल ही में एक INTERVIEW में अवध ओझा सर ने इस बात की जानकारी दी | आइए जाते है क्या कहा उन्होंने 

SHORT CLIP 30 SEC   

जैसे की अपने VIDEO में सुना जल्द ही यानि की साल 2023 में अवध सर civil परीक्षा की तैयारी करने वाले students के लिए पूरे GS यानि general studies foundation का course लेकर आए रहे है | जिसकी फीस उन्होंने 501 रूपय रखी है | जिसमें वह सभी उम्मीदावरों को पूरे  general studies foundation का course करवाएंगे | जहां इस course  के लिए बड़े कोचिंग संस्थान लाखों में फीस लेते हैं वहीं अवध सर सभी छात्रों के लिए मात्र 501 रूपए का course लेकर आए हैं | जिसे हर कोई उम्मीदावर आसानी से परीक्षा की तैयारी कर सके |

बात करें अवध ओझा सर की तो अवध सर एक जाने-माने मशहुर शिक्षक है, जो UPSC एग्जाम की तैयारी में करवाते है | उनके द्वारा कहीं गई हर बाते छात्रों के लिए अमृत वाणी होती है | वहीं उनके पढ़ाने के तरीके को छात्रों के द्वारा बेहद पसंद किया जाता है | उनके पढ़ाए गए कई छात्र upsc जैसी देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक में सफल हुए है | आपको बता दें ओझा सर पेशे से एक शिक्षक , Youtuber , उद्यमी ,  कैरियर काउंसिलर और समाज सेवी है | अपनी जिंदगी में बहुत छात्रों को पढ़ा कर उनकी जिंदगी को ऊजल किया है | बात करें अवध ओझा सर की तो अवध सर एक जाने-माने शिक्षक है, जो UPSC एग्जाम की तैयारी में करवाते है | उनके द्वारा कहीं गई हर बाते छात्रों के लिए अमृत वाणी होती है | वहीं उनके पढ़ाने के तरीके को छात्रों के द्वारा बेहद पसंद किया जाता है | उनके पढ़ाए गए कई छात्र upsc जैसी देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक में सफल हुए है | आपको बता दें ओझा सर पेशे से एक शिक्षक , Youtuber , उद्यमी ,  कैरियर काउंसिलर और समाज सेवी है | अपनी जिंदगी में बहुत छात्रों को पढ़ा कर उनकी जिंदिगी को ऊजल किया है |

ओझा सर् का जन्म 1984(चौरासी) को गोंडा ,उत्तरप्रदेश हुआ था | उनका का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है | अवध ओझा बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थे |  ओझा सर को शुरूआत से ही बच्चों में पढ़ाने में काफी रूचि थी, इसलिए अपनी graduation पूरी करने के बाद उन्होंने बच्चों को UPSC की इतिहास पढ़ाना शुरू कर दिया बच्चों को भी उनके पढ़ाने का अंदाज पसंद आने लगा | इसके बाद उन्होंने अपना ‘ IQRA IAS ‘ नामक कोचिंग सेंटर की स्थापना किया  उन्होंने अपनी जिंदगी में मेहनत और संघर्ष से सफलता हासिल किया है | अवझ सर ने अपना बचपन गरीबी में बिताया है, जिस वजह से वह गरीब छात्रों को कम फीस में पढ़ाना पसंद करते है | जिससे कोई भी छात्र पैसों की कमी से पढ़ना ना छोड़े | आपको बता दें ओझा सर ने अपने RAY AWADH OJHA नाम के YOUTUBE CHANNEL पर UPSC का 50% से भी ज्यादा का सिलेबस UPLOAD कर रखा है | जिसकी मदद से कई छात्रों ने अपनी UPSC की परीक्षा की तैयारी की है | वहीं अब छात्रों के पसंदीदा अवध ओझा सर साल 2023 की शुरूआत में ही UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए केवल 501 रूपए की CLASS लेकर आ रहे है |