SBI Clerk 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने एसबीआई क्लर्क (SBI Clerk 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है.
नई दिल्ली:
SBI Clerk 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने एसबीआई क्लर्क (SBI Clerk 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है. एसबीआई क्लर्क के लिए आवेदन प्रक्रिया (SBI Clerk application form 2022 ) एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर आज यानी 7 सिंतबर 2022 से शुरू हो रही है. एसबीआई क्लर्क के पांच हजार से ज्यादा पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम में आवेदन करना होगा. एसबीआई नोटिफिकेशन (SBI notification) के मुताबिक एसबीआई (SBI) क्लर्क के कुल 5486 पदों पर भर्तियां करेगा. इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एसबीआई क्लर्क 2022 नोटिफिकेशन (SBI Clerk 2022 notification) को ध्यान से पढ़ें.
SBI Clerk 2022:
महत्वपूर्ण तिथियां एसबीआई क्लर्क नोटिफिकेशन 2022: 6 सितंबर 2022 को
एसबीआई क्लर्क 2022 आवेदन प्रक्रिया शुरूः 7 सितंबर 2022 से
एसबीआई क्लर्क 2022 आवेदन की अंतिम तारीखः 27 सितंबर 2022 तक
SBI Clerk 2022:
आवेदन शुल्क एसबीआई क्लर्क 2022 के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा.
SBI Clerk 2022: आवेदन फॉर्म 2022 ऐसे भरें
1.सबसे पहले उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
2.इसके बाद होमपेज पर “करियर” पेज पर, SBI क्लर्क 2022 अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.
3.नए पंजीकरण पर क्लिक करें और ऑनलाइन एसबीआई क्लर्क 2022 पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें.
4.अब एसबीआई क्लर्क आवेदन फॉर्म 2022 भरने के लिए लॉगिन विवरण दर्ज करें.
5.फिर, निर्दिष्ट प्रारूप के अनुसार फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड कर दें.
6.अब एसबीआई क्लर्क 2022 आवेदन फॉर्म को चेक करने के बाद शुल्क का भुगतान करें.
7.अंत में, उम्मीदवार शुल्क जमा करने की रसीद और जमा हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें.