electricity subsidy in delhi 2022

नई दिल्ली :  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बिजली के बिल में सब्सिडी का विकल्प चुनने वाले ग्राहकों के लिए बुधवार से ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों माध्यम उपलब्ध होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि 31 अक्टूबर तक सब्सिडी के लिए आवेदन करने वालों को उस महीने तक की सब्सिडी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि लोग सब्सिडी के लिए हर महीने आवेदन कर सकते हैं. जो सब्सिडी लेने के इच्छुक हैं, उन्हें आवेदन करने के लिए एक फॉर्म भरना पड़ेगा. 


मामले से जुड़ी अहम जानकारियां : 

1. सब्सिडी पाने के दो तरीके बताए गए हैं, जो एक ऑफलाइन है और दूसरा ऑनलाइन. 

2. इस महीने बिजली के बिल के साथ एक फॉर्म आएगा. फॉर्म को भरकर बिल सेंटर पर जमा कराना होगा. जिसके बाद सब्सिडी मिलने लगेगी. 

3. दूसरा तरीका है कि सब्सिडी का विकल्प चुनने के लिए 7011311111 नंबर पर मिस कॉल दे सकते हैं.   

4. मिस कॉल के बाद उपभोक्ताओं को व्हाट्सऐप पर आवेदन पत्र मिलेगा, जिसे वे सब्सिडी पाने के लिए भर सकते हैं.  

5. या 7011311111 नंबर पर व्हॉट्सऐप से Hi लिखकर भेजने पर फॉर्म मिल जाएगा. जिसे भरकर सब्मिट करना होगा.