IAS बनने की दौड़ गाँव का छात्र vs. शहरी छात्र

हर साल लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होते हैं और हर साल हजारों स्टूडेंट्स अपना सारा समान बांध कर गाँव से दिल्ली या किसी अन्य बड़े शहर का रुख करते हैं, यूपीएससी की तैयारी करने के लिए। दरअसल कई स्टूडेंट्स के लिए यह migration तैयारी का पहला कदम होता है। एक बात यूपीएससी circles में बहुत आम है कि गाँव से यूपीएससी की तैयारी कर पाना next to impossible है। तो कितनी सच्चाई है इस दावे में? आइए जानते हैं आज के वीडियो में। 

नमस्कार, स्वागत है आपका Prabhat Exam के YouTube Channel पर। ये एक ऐसा Platform है, जहां आपको मिलती हैं सभी Competitive exams से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां, जो आपकी किसी भी exam में सफल होने में काफी मदद कर सकती हैं। अगर आप हमारे YouTube Channel पर पहली बार आए हैं, तो हमें Like और Subscribe ज़रूर करें और हमारे latest videos और updates सबसे पहले आप तक पहुँचें इसके लिए Bell icon को press करना न भूलें। तो आइए शुरुआत करते हैं आज के video की, जो है – 

IAS बनने की दौड़ गाँव का छात्र Vs शहरी छात्र।

  • यह सही है कि दिल्ली या दूसरे बड़े शहरों से सिविल सेवा में चयन का अनुपात ज्यादा है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि ग्रामीण क्षेत्र से चयन नहीं होता। गंभीर छात्रों का चयन पहले भी सिविल सेवा में होता रहा है और वर्तमान में भी हो रहा है। 
  • जरूरत बस गंभीर अध्ययन, उचित रणनीति और उस पर अमल करने की है। ग्रामीण क्षेत्र में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को इस बात से बिलकुल भी निराश नहीं होना चाहिए कि उनके पास तैयारी के लिए उचित संसाधन नहीं है बल्कि उन्हें अपने आत्मविश्वास को बनाए रखते हुए तैयारी करनी चाहिए।
  • छात्रों को अध्ययन की शुरुआत कठिन किताबों के स्थान पर सरल किताबों से करनी चाहिए । जैसे किसी भी विषय की पढ़ाई की शुरुआत NCERT या NIOS की किताबों से करनी चाहिए । विषय सम्बंधित आधारभूत समझ विकसित करने के बाद सम्बंधित विषय की विश्वसनीय किताब का अध्ययन करना चाहिए। यह रणनीति परीक्षा में सहायक होगी। 
  • देश में सूचना क्रांति होने के बाद आज ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में भी इंटरनेट की सुलभता हो गयी है। ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को इंटरनेट का बेहतर प्रयोग करना चाहिए। इस तकनीक के द्वारा अभ्यर्थी समसामयिकी, देश-विदेश की घटनाओं की नवीनतम जानकारी से लाभान्वित हो सकता है। 
  • आजकल वेबसाइट पर आईएएस के लिए ऑनलाइन कोचिंग भी उपलब्ध हैं जहाँ बहुत कम फ़ीस में ऑनलाइन क्लासेज ली जा सकती है।
  • मोबाइल का प्रयोग तो लगभग सभी छात्र करते हैं। मोबाइल पर भी इंटरनेट की सुविधा बहुत कम मूल्य में उपलब्ध है। इंटरनेंट का प्रयोग भी छात्र समाचार पढ़ने, आवश्यक सूचना की जानकारी पाने आदि के लिए कर सकते है। ग्रामीण क्षेत्र के छात्र अपने आस-पास के क्षेत्र में स्थित कॉलेज के पुस्तकालय का प्रयोग कर सकते हैं। 
  • आमतौर पर पुस्तकालयों में पढ़ने का अच्छा माहौल होता है, जहाँ छात्र सिविल सेवा परीक्षा की प्रकृति को देखते हुए गंभीर अध्ययन कर सकता है। छात्रों को अपनी जानकारी और विश्लेषणात्मक क्षमता बढ़ाने के लिए रेडियो पर बीबीसी का समाचार बुलेटिन अवश्य सुनना चाहिए। यह बहुत ही सस्ता और आसानी से उपलब्ध होने वाला संसाधन है ।
  • सिविल सेवा परीक्षा में समसामयिकी आधारित प्रश्नों की संख्या को देखते हुए रोज समाचार पत्र पढ़ना चाहिए। अगर समाचार पत्र आसानी से उपलब्ध नहीं है तो समाचार पत्रों के ऑनलाइन संस्करण को पढ़ा जा सकता है।
  • छात्र यदि ऑनलाइन कोचिंग करने भी असमर्थ है तो भी उसे निराश होने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे छात्रों को पत्राचार पाठ्यक्रम का लाभ उठाना चाहिए। यूपीएससी पोर्टल के द्वारा भी ऑनलाइन पत्राचार पाठ्यक्रम एवं प्रिंट कॉपी पत्राचार पाठ्यक्रम चलाये जाते है। इसके द्वारा पूरे भारत में हज़ारों छात्र लाभान्वित हुए हैं। तैयारी के दौरान ग्रामीण छात्रों को मार्गदर्शन संबंधी समस्या सबसे ज्यादा होती है। 
  • उचित मार्गदर्शन के अभाव में सही तैयारी नहीं हो पाती और समय और ऊर्जा दोनों की बर्बादी होती है। परीक्षा हेतु मार्गदर्शन के लिए छात्रों को अपने किसी सीनियर से संपर्क करना चाहिए या किसी कोचिंग संस्थान से संपर्क में रहना भी बेहतर होगा।
  • ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों को कभी भी अपने आप को किसी अन्य शहरी प्रतियोगी से कम नहीं आंकना चाहिए। अपने आत्मविश्वास और गंभीर अध्ययन के बल पर ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्र भी इस परीक्षा में सफल हो सकते हैं

अगर आपको हमारा ये video पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर Share करें, और अगर आपके पास हमारे लिए कोई सवाल है, तो उसे Comment में लिखकर हमें बताएँ। जल्द ही आपसे फिर मुलाकात होगी एक नए topic पर, एक नए video के साथ।

देखते रहिए, 

Prabhat Exams

नमस्कार!


You Can Buy Our Books online or call us- 7827007777

👉 UPSC Books : https://amz.run/5Qxh
👉 GENERAL KNOWLEDGE Books : https://amz.run/5Qz2
👉 OTHER GOVERNMENT EXAMS : https://amz.run/5Qz
👉 IIT JEE & NEET AND ALL OTHER ENGINEERING & MEDICAL ENTRANCES : https://amz.run/5Qz6
👉 SSC Examination Books : https://amz.run/5Qz7
👉 DSSB Books : https://amz.run/5Qz9
👉 BANKING/INSURANCE EXAMS : https://amz.run/5QzC
👉 RRB, RRC, RPF/RPSF, NTPC & LEVEL-1 : https://amz.run/5QzF
👉 UGC BOOKS : https://amz.run/5QzH
👉 NVS BOOKS : https://amz.run/5QzJ
👉 BIHAR BOOKS : https://amz.run/5QzK
👉 *Rajasthan Books : https://amz.run/5QzP
👉 MADHYA PRADESH : https://amz.run/5QzR
👉 UTTAR PRADESH  :https://amz.run/5RAa

For more information you can call or whatsapp -whats app