12th ke baad upsc ki taiyari kaise kare (hindi medium) || Upsc preparation after 12 || Prabhat Exam

Subscribe to our youtube channel for all types of exams:- http://bit.ly/PrabhatExam


यूपीएससी 10 अक्टूबर 2021 को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021आयोजित करेगा। हर साल यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए 10 लाख से अधिक उम्मीदवार पंजीकरण करते हैं, जिसमें से लगभग 10 हजार उम्मीदवार मुख्य के लिए योग्य होते हैं। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा थोड़ी कठिन होती है, लेकिन आप टाइम मैनेजमेंट, स्टडी प्लान और पूरा ध्यान लगाकर यूपीएससी की तैयारी कर लें तो आप यूपीएससी आईएएस परीक्षा में टॉप कर सकते हैं। अभी कोरोनावायरस महामारी के कारण सभी संस्थान ऑनलाइन पढ़ाई करवा रहे हैं। सरकारी नौकरी में यूपीएससी की नौकरी को सबसे बेस्ट माना जाता है, ऐसे में अगर आप भी आईएएस ऑफिसर बनने का सपना देख रहे हैं, तो हम आपको बताएंगे कि 12वीं के बाद यूपीएससी आईएएस की तैयारी घर बैठे कैसे करें ? हमारी कई साडी वीडियो के कमैंट्स को analyse किया और यह पाया की आपमें से कई सरे aspirants यह जान ेके लिए इक्छुक है की घर पर ही सिविल सेवक की परीक्षा की तयारी कैसे करे ?तो आज हम आपके लिए आज का वीडियो लेकर आये है।


यूपीएससी डेटा रिकॉर्ड के अनुसार, यूपीएससी पास करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 22 साल से 28 साल की होती है। ऐसे में अगर आप 10वीं के बाद यूपीएससी की तैयारी करते हैं तो यह बहुत जल्दी होगी, आपको 12वीं के बाद यूपीएससी की तैयारी करनी चाहिए। जब आप ग्रैजुएशन के फाइनल ईयर में आएं तब आप यूपीएससी की तैयारी करने के लिए एक दम परफेक्ट होते हैं।हमारी सबसे पहला suggestion आपके लिए यही है की आप सबसे पहले सिविल सेवा परीक्षा की चेकलिस्ट बनाये. आप उनका syllabus upsc की website से जाकर भी देख सकते है। और  upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 सिलेबस को आप अपनी चेकलिस्ट के अनुसार हल करते रहें। एक बार जब आप किसी विषय को कवर करते हैं, तो इसे शीट में pointed  करें। इसे हर विषय के लिए एक अभ्यास बनाएं। इसके अलावा, आपको पाठ्यक्रम को बड़े पैमाने पर कवर करना चाहिए और हर विषय को पूरी तरह से हल करना चाहिए।

 यूपीएससी में  आने वाले सभी टॉपिक्स को आप समझ ले यानि उसका पैटर्न क्या है इन सभी को समझे। ऐसे में आपको करंट अफेयर्स की जानकारी होना अति आवश्यक है। क्योंकि करंट अफेयर्स यूपीएससी परीक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए प्रत्येक उम्मीदवार को प्रतिदिन समाचार पत्र पढ़ने की आदत डालनी चाहिए। आपको जरूरी बातों पर ध्यान देने की आदत भी बनानी चाहिए।इस बात को हमेशा याद रखे की सिविल सेवा की परीक्षा में अधिकतर प्रश्न करंट अफेयर्स के ही पूछे जाते है।

पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों के साथ अभ्यास करें। जब आप पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों के साथ अभ्यास करेंगे, तो आपको पता चल जाएगा कि किन विषयों को गहराई से कवर किया जाना है। आपको कम महत्वपूर्ण विषयों के बारे में भी पता चल जाएगा। पेपर पैटर्न को समझने के लिए पिछले पेपर के कम से कम दस साल हल करने की कोशिश करें। इससे आपको अपने समय-प्रबंधन कौशल को बेहतर बनाने में भी मदद मिलेगी।

खुद  बनाये,यह बेहद ही जरुरी है की जो भी आप पद रहे है उसके लिए आप खुद के नोट्स बांये ,जिसके दो अहम कारन है ,पहला तो यह की आपको एग्जाम के समय ज्यादा समय नहीं लगेगा ,और आपका समय भी बचेगा साथ ही जब आप खुद के पड़े subjects को notedown करेंगे तो यह आपके लिए काफी बेनिफिशियल भी रहेगा। इसी के साथ हमे प्रैक्टिस की भी काफी जरुरत है ,यह तो शायद एक ऐसा पॉइंट है जिसे मुझे समझने की आव्यशकता नहीं है क्योकि हम बचगपन से ही हर विषय का एग्जाम से पहले जितना अभ्यास करेंगे उतना ही ,हमारे अंक उतने ही अच्छे आएंगे. इन सभी के साथ यह बात सबसे सबसे ज्यादा जरुरी है की हम हमेशा नेगेटिव मार्किंग को ध्यान में लेकर ही अपना जवाब लिखे।  उम्मीदवारों को ध्यान रखना चाहिए कि यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 / 3rd अंक की नकारात्मक अंकन है। प्रारंभिक परीक्षा Elimination की परीक्षा है। यदि आप अपने नकारात्मक अंकों को सीमित नहीं करते हैं तो आपको प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा। आपको गलत उत्तरों को चिह्नित नहीं करने पर ध्यान देना चाहिए। मॉक टेस्ट को हल करने से आपको अपने नकारात्मक अंक को सीमित करने में भी मदद मिलेगी।इन  भी जरुरी है की आप अच्छी किताबोको पड़े तो प्रभात प्रकाशन लेकर आया है आपके लिए कुछ चुनिंदा किताबे। अगर आप भी आईएएस की तयारी किताबे


Watch the full playlist of current affairs:- https://ytube.io/3Cjv

Buy books:- https://amz.run/4A5J

Books For IAS Exam Playlist: https://bit.ly/3j1wqAaa

Motivational Videos to Become an IAS:- https://bit.ly/2EjaF6O

IAS का नोट्स कैसे बनाएं- https://youtu.be/8r69itcK1XY

IAS के लिए newspaper कैसे पढ़ें?- https://youtu.be/av0ozsfFOPo

Best Books For IAS Prelims 2020:- https://youtu.be/CwJW6Qwzrf0

Current Affairs 2020 Show Playlist:- https://ytube.io/3Cr0

UPSC Online Classes Playlist: https://bit.ly/32HiID8

Please Like and Subscribe to our YouTube Channel to watch current affairs and more. 30 December 2020 Current Affairs

Prabhat Exam - http://bit.ly/PrabhatExam

Follow us on Telegram: https://telegram.me/prabhatexam

Visit us to our Blog:  https://prabhatexam.blogspot.com/ 

 Follow us:-   30 December 2020 Current Affairs in Hindi

             YouTube Facebook Twitter Telegram

all about upsc exam,mujhe bnna  hai upsc tooper, government of india welfare scheme,60 succesful ias officer ki prerak kahaniya,essay for upsc civil services,ladmakr judgement,upsc civil seva prarambhik pariksha samnya adhyan paper 1 n 2,solved questions और मनीष रंजन की किताबे जिनमे आपको आपको मिलेगी solved question papersइन सभी किताबो को आपउम्मीद करते हैं आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी. इस विडिओ को शेयर करना न भूलें जल्दी ही मिलते हैं नये विडिओ के साथ