7 January 2020 Today Current Affairs in Hindi  


Download PDF:- Click Here

1) जापान बना रहा है लकड़ी की सैटेलाइट

जापान की एक कंपनी और क्योटो विश्वविद्यालय साथ मिलकर दुनिया की पहली लकड़ी की सैटेलाइट बनाने पर काम कर रहे हैं. अंतरिक्ष में अब ऐसे सेटेलाइट भेजने की तैयारी हो रही है जो लकड़ी से बना होगा. यह अंतरिक्ष से वापस आते समय धरती में दाखिल होते ही यह पूरी तरह जल जायेगा जिससे कोई मलबा तैयार नहीं होगा और अंतरिक्ष सुरक्षित रहेगा. जापान इस नये सेटेलाइट पर काम कर रहा है. उन्हें उम्मीद है कि साल 2023 तक वो इसे बनाने में कामयाब होंगे |

Today current affairs

उपग्रहों की बढ़ती संख्या के कारण अंतरिक्ष में कचरा बढ़ता जा रहा है, इसे स्पेस जंक कहते हैं. विश्व आर्थिक मंच के मुताबिक, लगभग 6,000 उपग्रह पृथ्वी का चक्कर लगा रहे है. उनमें से लगभग 60 प्रतिशत बेकार (स्पेस जंक) हैं.

2) ISRO अपने रॉकेटों के लिए पर्यावरण अनुकूलित ईंधन करवायेगा उपलब्ध

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष के. सिवन ने यह जानकारी दी है कि, भारतीय अंतरिक्ष रॉकेट इको फ्रेंडली होने के लिए तैयार हैं | 

current affairs book

ISRO अपने 'गगनयान' मिशन के रॉकेट में हाइड्रोजन पेरोक्साइड जैसे इको फ्रेंडली गैस का इस्तेमाल करने जा रही है। 'गगनयान' मिशन के तहत इसरो इंसान को अंतरिक्ष में ले जाएगा. चूंकि इस मिशन में मानव रॉकेट के अंदर बैठा होगा, इसलिए रॉकेट के संचालन के लिए केवल गैर-खतरनाक ईंधन जैसे कि हाइड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल किया जाएगा।

3) विश्व ब्रेल दिवस 2021

विश्वभर में 04 जनवरी 2021 को अंतरराष्ट्रीय ब्रेल दिवस मनाया गया. प्रति वर्ष विश्व ब्रेल दिवस 04 जनवरी को लुई ब्रेल के जन्मदिन के स्मरणोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस दिन दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, नेत्र रोगों की पहचान, रोकथाम और पुनर्वास विषय पर बातें होती है.

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक विश्व भर में करीब 39 मिलियन लोग देख नहीं सकते जबकि 253 मिलियन लोगों में कोई न कोई दृष्टि विकार है. विश्व ब्रेल दिवस का मुख्य उद्देश्य दृष्टि-बाधित लोगों के अधिकार उन्हें प्रदान करना और ब्रेल लिपि को बढ़ावा देना है. 04 जनवरी 2019 को पहला अंतरराष्ट्रीय ब्रेल दिवस मनाया गया था |

4) ब्रेल लिपि

ब्रेल एक लेखन पद्धति है. यह नेत्रहीन व्यक्तियों के लिए सृजित की गई थी. ब्रेल एक स्पर्शनीय लेखन प्रणाली है. इसे एक विशेष प्रकार के उभरे कागज़ पर लिखा जाता है. इसकी संरचना फ्रांसीसी नेत्रहीन शिक्षक और आविष्कारक लुइस ब्रेल ने की थी. इन्हीं के नाम पर इस पद्धति का नाम ब्रेल लिपि रखा गया है | 

current affairs best book

ब्रेल में उभरे हुए बिंदु होते हैं. इन्हें ‘सेल’ के नाम से जाना जाता है. कुछ बिन्दुओं पर छोटे उभार होते हैं. इन्हीं दोनों की व्यवस्था और संख्या से भिन्न चरित्रों की विशिष्टता तय की जाती है. ब्रेल की मैपिंग प्रत्येक भाषा में अलग हो सकती है | 

इस‍ लिपि में स्कूली बच्चों के लिए पाठ्यपुस्तकों के अतिरिक्त रामायण, महाभारत जैसे ग्रंथ छपते हैं. ब्रेल लिपि में कई पुस्तकें भी निकलती हैं | 

5) देश में  अगले हफ्ते से होगा कोविड टीकाकरण शुरू

केन्‍द्र ने देश भर में अगले सप्‍ताह से कोविड-19 टीकाकरण शुरू करने की तैयारियां तेज कर दी हैं। भारत में टीकाकरण कार्यक्रम के लिए दवा निर्माताओं ने पहले देश भर के चार प्राथमिक वैक्सीन भंडारों के लिए टीके उपलब्ध कराए है, जहां से बड़ी संख्या में इन्हें सभी राज्यों के टीका स्टोर और फिर जिलों और अंत में सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुँचाया जाएगा।

करनाल, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में चार प्राथमिक वैक्सीन स्टोर थोक में टीकों का भंडारण करते हैं और आगे वितरित करते हैं।

Question of the day-

‘इंडिया पाजिटिव’ (India Positive) पुस्तक के लेखक कौन है?

APJ ABDUL KALAM

AMITAV GHOSH

CHETAN BHAGAT

ARUNDHATI ROY

Question of the Yesterday-

किस राज्य सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने हेतु एक विशेष कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है?

a. बिहार

b. पंजाब

c. उत्तर प्रदेश

d. कर्नाटक

answer

c. उत्तर प्रदेश

Follow Us ON

YOUTUBE CHANNEL:-  YouTube 

JOIN US ON-  Telegram

FACEBOOK:- Facebook

VISIT OUR OFFICIAL WEBSITE:- Prabhatexam.com