अकसर लोगों के मन में ये सवाल जरूर आता है कि, UPSC की तैयारी के लिए सही समय क्या है... यानी परीक्षा की तैयारी कब शुरू करनी चाहिए। हर साल UPSC की तैयारी के समय के लेकर, लोगों की अलग-अलग राय होती है, जिससे Confusion पैदा होता है। तो आइए जानते हैं कि तैयारी के लिए सही समय क्या हो सकता है...
नमस्कार, स्वागत है आपका Prabhat Exam के Youtube Channel पर। ये
एक ऐसा Platform है, जहां आपको मिलते है सभी Competetive exams से जुड़ी महत्वपूर्ण
जानकारियां, जो आपको किसी भी exam में सफल में होने में काफी मदद कर सकती है। अगर आप
हमारे Youtube Channel पर पहली बार आए हैं, तो हमें Like और Subscribe ज़रूर करें और
हमारे latest videos और updates सबसे पहले आप तक पहुंचे, इसके लिए Bell icon को press
करना ना भूलें। तो आइए शुरूआत करते है आज के video की, जो है- UPSC की तैयारी करने
का सही समय क्या है?
दोस्तों IAS की तैयारी शुरू करने के लिए कोई विशेष
उम्र निर्धारित नहीं होती है। लेकिन अधिकतर IAS उम्मीदवार 21 या 22 साल की आयु में
स्नातक होने के बाद, इस परीक्षा की तैयारी शुरू करते हैं। लेकिन, इनमें से कई ऐसे उम्मीदवार
भी हैं, जो बाद में नागरिक सेवा में शामिल होने के लिए प्रयास करते हैं और 26 या
28 साल बाद तैयारी शुरू करना चाहते हैं। और हम सभी ने ऐसे उम्मीदवारों को भी देखा है,
जिन्होंने 31 वर्ष की उम्र में परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में सफलता भी प्राप्त
की। मगर हमारी सलाह है कि अगर आप एक IAS अफसर बनना चाहते है तो इसकी तैयारी School
level से ही शुरू कर दें।
स्कूली छात्रों
के लिए टिप्स
स्कूल जाने वाले छात्रों के पास इस परीक्षा में आवेदन
करने और इसके लिये योग्य होने का पर्याप्त समय है। और इस समय आपको रणनीति और पुस्तकों
के बारे में बहुत ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए, जैसे कि क्या पढ़ने की आवश्यकता है,
या आपके लिए कौन सा वैकल्पिक विषय सही रहेगा, कोचिंग करूं या ना करूं इत्यादि। अब तक सफल लोगों में कई ऐसे लोग थे, जिन्होंने स्कूल स्तर पर
ही तैयारी शुरू कर दी थी। School level पर तैयारी शुरू करने का फायदा यह है कि आप अपनी
पढ़ाई के साथ ही, NCERT की किताबों को भी ढंग से पढ़ सकते हैं।
कॉलेज जा रहे छात्र के लिए टिप्स
Graduation level को UPSC की तैयारी के लिए सबसे सुनहरा मौका माना जाता है। Graduation कर रहे छात्रों के पास पहले और दूसरे साल में काफी समय होता है, जिसका इस्तेमाल वे UPSC की basics को मजबूत करने के लिए कर सकते हैं। चूंकि UPSC के लिए कम से कम शैक्षिक योग्यता Graduation है, ऐसे में अपना Final exam देकर आप UPSC की परीक्षा में बैठ सकते हैं। उस समय तक syllabus या exam pattern बदलने का भी कोई खतरा नहीं होता है। UPSC crack करने वाले ज्यादातर अभ्यर्थियों ने समय के इसी चरण में अपनी तैयारी शुरू की थी।
Graduation के बाद तैयारी
बहुत से अभ्यर्थी graduation के बाद UPSC की तैयारी करते हैं। वैसे इसमें कोई बुराई नहीं है, लेकिन Graduation के दौरान तैयारी करने से आपका समय बच जाता है। Graduation के जितने साल बाद आप तैयारी शुरू करते हैं, उतने साल आपकी योग्यता में से घट जाते हैं। Graduation के बाद तैयारी करने का एक positive point यह है कि आपको भरपूर समय मिलता है। आप पूरी तरह समर्पित होकर UPSC की तैयारी कर सकते हैं। एक अच्छे IAS अभ्यर्थी को यह समझना चाहिये, कि अपनी वर्तमान स्थिति में उसे क्या पढ़ना चाहिए, और इसके बारे में विस्तार से पहले UPSC परीक्षा की संरचना और उसका सिलेबस का अच्छे से अध्ययन कर लेनी चाहिए। आईये अब हम इस परीक्षा के सिलेबस और उसके format को समझते हैं:
प्रारंभिक परीक्षा
इसमें सामान्य अध्ययन और C-SAT यानी Civil Sevices
Aptitude Test शामिल होता है।
मुख्य परीक्षा
इसमें सामान्य अध्ययन, वैकल्पिक विषय और निबंध शामिल होते हैं।
साक्षात्कार या Personality Test
इसमें व्यक्ति की सूझ-बूझ का मूल्यांकन किया जाता है।
आपको अपने School या College level पर तैयारी करते वक़्त किस विषय की खास तैयारी
करनी चाहिए?
School या College level पर आप General
Study Paper में विभिन्न विषयों को देखते हुए, इस समय में
आप वर्तमान मामलों को तैयार कर सकते हैं और अपने सामान्य ज्ञान के आधार का निर्माण
कर सकते हैं। जो बाद में आपकी IAS परीक्षा की तैयारी करते समय काम आयेगी।
आपको Current Affairs की तैयारी कैसे करनी चाहिए?
वर्तमान
मामलों की तैयारी के लिए दैनिक समाचार पत्र सबसे अच्छा source है। Civil services परीक्षा
की तैयारी के दौरान समाचार पत्र पढ़ना, आपकी दैनिक आदत होनी चाहिए। School level पर
समाचार पत्र पढ़ने से आपको धीरे-धीरे आपको महतवपूर्ण चीजें याद रहेने लगेंंगी,
जिसके बाद आपको किसी प्रकार के notes पर निर्भर रहने की कोई अव्यशक्ता नहीं पड़ेगी।
अगर आपको हमारा ये video
पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर Share करें, और अगर आपके पास हमारे
लिए कोई सवाल है, तो उसे Comment में लिख कर हमें बताए। जल्द ही आपसे फिर मुलाकात होगी
एक नए topic पर एक नए video के साथ।
देखते रहिए Prabhat
Exams
नमस्कार>>>
Please Like and subscribe our YouTube Channel
➡Prabhat Exam - http://bit.ly/PrabhatExam
➡Follow us on Telegram: https://telegram.me/prabhatexam
➡Visit us to our Blog : https://prabhatexam.blogspot.com/
👉Visit us: Daily Current Affairs Videos in Hindi
Follow us:-