31 December 2020 Today Current Affairs in Hindi 

Here are Today's current affairs so without wasting your time let's move to read this or watch our video.

Subscribe here to watch fast & latest current affairs:- https://ytube.io/3Cvm


Download PDF:- Click Here 

1) कोविड-19 टीकाकरण का अभ्‍यास चार राज्यो में हुआ संपन्न

कोविड-19

देश में कोविड-19 टीकाकरण का अभ्‍यास असम, आंध्र प्रदेश, पंजाब और गुजरात राज्‍यों में सफलतापूर्वक किया गया। इस दो दिवसीय इस अभ्‍यास का उद्देश्‍य टीकाकरण की चुनौतियों की पहचान करना और योजना में अपेक्षित परिवर्तन करना है ताकि इस पूरे अभ्‍यास को बाधारहित बनाया जा सके।

2)  लेह में बना देश का सबसे ऊंचा मौसम केंद्र

today current affairs pdf

केन्‍द्रीय पृथ्‍वी विज्ञान मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने हाल ही में लेह में देश जो की देश का सबसे ऊंचा क्षेत्र है, पर बने मौसम केन्‍द्र का उद्घाटन किया। अरूणाचल प्रदेश के ईटानगर में स्थित मौसम केन्‍द्र के बाद लेह का यह नया केन्‍द्र सबसे ऊंचाई पर बना केन्‍द्र होगा।  समुद्र तल से इसकी ऊंचाई तीन हजार पांच सौ मीटर है।

3)  राजनीति में नहीं आएंगे रजनीकांत

जाने माने फिल्‍म अभिनेता रजनीकांत ने खराब स्‍वास्‍थ्‍य का हवाला देते हुए राजनीति में नहीं आने का फैसला किया है। उन्‍होंने आज कहा कि वे न तो राजनीति में आयेंगे और न ही कोई पार्टी बनायेंगे। रजनीकांत ने कहा कि अगर वे राजनीति में आते हैं तो उनका साथ देने वालों को आगे मानसिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

current affairs

हैदराबाद के एक अस्‍पताल में रक्‍तचाप की समस्‍या का इलाज कराने के बाद रविवार को रजनीकांत को ‍अस्‍पताल से छुट्टी दी गई है। इससे पहले उन्‍होंने जनवरी 2021 में नई पार्टी बनाने और तमिलनाडु के आगामी विधानसभा चुनाव में हिस्‍सा लेने की बात कही थी।

4) बिहार ने कोरोना काल में बाहर फंसे बिहारियों की आर्थिक मदद हेतु जीता डिजिटल इंडिया अवार्ड

कोरोना महामारी के दौरान बिहार सरकार के उठाए गए कदम को लेकर उसे खास सम्मान मिला है. कोरोना काल में लोगों के बैंक खाते में सीधे आर्थिक मदद पहुंचाने हेतु बिहार को 'डिजिटल इंडिया अवार्ड - 2020 से सम्मानित किया जाएगा |

डिजिटल इंडिया अवार्ड

गौरतलब है कि मार्च 2020 में कोरोना महामारी को देखते हुए लॉकडाउन की घोषणा की गयी थी. लॉकडाउन के दौरान बिहार के लोग काफी संख्या में बाहर के राज्यों में फंसे हुए थे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए तत्काल पहल करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए थे |

मुख्यमंत्री के निर्देश पर लॉकडाउन के दौरान बाहर फंसे राज्य के लोगों को समय-समय पर राहत पहुंचायी गयी. बिहार से बाहर फंसे श्रमिकों को बिहार कोरोना सहायता मोबाइल ऐप के माध्यम से 21 लाख से अधिक लोगों को वित्तीय सहायता पहुंचायी गयी थी |

5) डिजिटल इंडिया अवार्ड

डिजिटल इंडिया अवार्ड भारत सरकार द्वारा नागरिकों को अनुकरणीय डिजिटल उत्पाद और सेवाओं के लिए दिया जाने वाला राष्ट्रीय पुरस्कार है. यह पुरस्कार केंद्र सरकार देती है और इस साल बिहार को यह सम्मान ई-शासन के लिए कदम उठाने के लिए मिलेगा.

6) विराट कोहली बने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

भारतीय कप्तान विराट कोहली को आईसीसी का दशक का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर और दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे पुरुष क्रिकेटर चुना गया है. वहीं, आईसीसी ने महेंद्र सिंह धोनी को दशक का बेस्ट स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड दिया है |

today current affairs and gk

विराट कोहली ने पिछले दस सालों में टेस्ट, टी20 और वनडे में 56.97 की औसत से 20,396 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दशक में 66 शतक और 94 अर्धशतक जड़ा है. कोहली इस दशक में वनडे में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. आईसीसी के इस दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष वनडे खिलाड़ी का अवॉर्ड भी कोहली के नाम रहा है |

आईसीसी ने महेंद्र सिंह धोनी को दशक का बेस्ट स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड दिया है. धोनी को साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच के लिए ये अवॉर्ड मिला है. धोनी ने नॉटिंघम टेस्ट के दौरान इयान बेल को रन आउट होने के बावजूद वापस खेलने के लिए बुला लिया था. अब आईसीसी ने उस खेल भावना के लिए धोनी को ये सम्मान दिया है |

If you are preparing for any govt exams for instance:- (UPSC / IAS, REET - NTPC, Banking, CTEC, RBI, NTSC, UGC like exam so this Daily current affair show must help you to crack the exam..

Today current affairs quiz

Question of the Day? 

Q. आईसीसी ने इस दशक का सर्वश्रेष्ठ टी-20 क्रिकेटर किसे चुना है?

A. राशिद खान

B. केएल राहुल

C. बाबर आजम

D. केरन पोलार्ड


Question of Yesterday

Q. 100 वी किसान रेल किन दो राज्यो के बीच चलाई गई है?

A. महाराष्ट्र- बंगाल

B. गोवा- कर्नाटक

C. तमिल नाडु- पंजाब

D. बिहार- हरियाणा

Answer

A. महाराष्ट्रबंगाल

WATCH OUR MORE RELATED VIDEOS

Watch the full playlist of current affairs:- https://ytube.io/3Cjv

Buy books:- https://amz.run/4A5J

Books For IAS Exam Playlist: https://bit.ly/3j1wqAaa

Motivational Videos to Become an IAS:- https://bit.ly/2EjaF6O

IAS का नोट्स कैसे बनाएं- https://youtu.be/8r69itcK1XY

IAS के लिए newspaper कैसे पढ़ें?- https://youtu.be/av0ozsfFOPo

Best Books For IAS Prelims 2020:- https://youtu.be/CwJW6Qwzrf0

Current Affairs 2020 Show Playlist:- https://ytube.io/3Cr0

UPSC Online Classes Playlist: https://bit.ly/32HiID8

Please Like and Subscribe to our YouTube Channel to watch current affairs and more. 30 December 2020 Current Affairs

Prabhat Exam - http://bit.ly/PrabhatExam

Follow us on Telegram: https://telegram.me/prabhatexam

Visit us to our Blog:  https://prabhatexam.blogspot.com/ 

 Follow us:-   30 December 2020 Current Affairs in Hindi

             YouTube Facebook Twitter Telegram

Thank you so much for reading till the end of 31 December 2020 Today Current Affairs in Hindi