29 December 2020 Today Current Affairs in Hindi
1) यूरोपीय संघ में शुरू हुआ कोविड़ टीकाकरण
यूरोपीय संघ के कई देशों में कोविड-19 से निपटने के लिए टीकाकरण की शुरूआत कर दी गई। इटली में एक नर्स, एक प्रोफेसर और एक चिकित्सक को यह टीका दिया गया। चेक गणराज्य में प्रधानमंत्री आंद्रेज बाबीस पहले टीका लेने वाले लोगों में शामिल रहे। जर्मनी में वृद्धाश्रम में एक सौ एक वर्षीय महिला को सबसे पहले वैक्सीन की दो खुराक दी गई। यूरोपीय संघ के देशों को फाइजर बायो एनटेक वैक्सीन की पहली खेप के अंतर्गत दस हजार खुराक उपलब्ध कराई गई है।
2) विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार में किया 60 हज़ार करोड़ से भी ज्यादा का निवेश
भारतीय पूंजी बाजारों में खरीदारी का सिलसिला जारी रखते हुए विदेशी निवेशकों ने अभी तक दिसम्बर में 60 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है। आंकड़ों के अनुसार 1 दिसम्बर और 24 दिसम्बर के बीच विदेशी पोर्टफोलियों निवेशकों ने इक्विटी बाजार में 56 हज़ार 6 सौ 43 करोड़ रुपए का निवेश किया और ऋण से जुड़े वित्तीय उपकरणों में 3 हज़ार 4 सौ 51 करोड़ रुपए निवेश किए।
3) अमरीका बनाएगा चांद पे न्यूक्लियर रिएक्टर
अमेरिका 2026 तक चांद पर पहला परमाणु रिएक्टर (first nuclear reactor on the moon) लगाने की तैयारी में है। वाइट हाउस से निर्देश दिए जा चुके हैं। नैशनल एयरोनॉटिक्स ऐंड स्पेस ऐडमिनिस्ट्रेशन (NASA) से चांद की सतह पर एक फिजन सरफेस पावर प्रॉजेक्ट शुरू करने को कहा गया है। इसकी क्षमता 40 किलोवॉट की होगी और यह पूरा सिस्टम चांद पर अमेरिका की लगातार मौजूदगी और मंगल के भावी दौरों को सपोर्ट करेगा। अमेरिका का डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी भी इस प्रॉजेक्ट पर काम करेगा।
इससे पहले, टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए ईमेल इंटरव्यू में NASA के प्रवक्ता क्लेयर स्केली ने कहा था कि एजेंसी ऐसा फ्लाइट हार्डवेयर सिस्टम तैयार करना चाहती है जो चांद की सतह से 2026 के आखिर तक इंटीग्रेट हो जाए। परमाणु रिएक्टर जिसे फिजन पावर सिस्टम कहते हैं, से भविष्य के चांद और मंगल से जुड़े रोबोटिक और इंसानी मिशंस को फायदा होगा। स्केली के मुताबिक, "इन मिशंस के लिए सुरक्षित, प्रभावी और आसानी से उपलब्ध ऊर्जा अहम है और एक फिजन सरफेस पावर सिस्टम उन जरूरतों को पूरा करता है।
Question of the Day ?
अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA का हेडक्वार्टर
इनमें से किस शहर में स्थित है?
a) न्यू यॉर्क
b) न्यू जर्सी
c) वाशिंगटन
d) डेनवर
Question of the Yesterday?
अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास वित्त निगम ने किस देश में राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष में निवेश करने की घोषणा की है?
a. भारत
b. चीन
c. नेपाल
d. बांग्लादेश
Answer
a. भारत
Watch the full playlist of current affairs:- https://ytube.io/3Cjv
Buy books:- https://amz.run/4A5J
Books For IAS Exam Playlist: https://bit.ly/3j1wqAaa
Motivational Videos to Become an IAS:- https://bit.ly/2EjaF6O
IAS का नोट्स कैसे बनाएं- https://youtu.be/8r69itcK1XY
IAS के लिए newspaper कैसे पढ़ें?- https://youtu.be/av0ozsfFOPo
Best Books For IAS Prelims 2020:- https://youtu.be/CwJW6Qwzrf0
Current Affairs 2020 Show Playlist:- https://ytube.io/3Cr0
UPSC Online Classes Playlist: https://bit.ly/32HiID8
Please Like and Subscribe to our YouTube Channel to watch current affairs and more. 24 December 2020 Current Affairs
➡Prabhat Exam - http://bit.ly/PrabhatExam
➡Follow us on Telegram: https://telegram.me/prabhatexam
➡Visit us to our Blog: https://prabhatexam.blogspot.com/
Follow us:- 27 December 2020 Current Affairs in Hindi
YouTube Facebook Twitter Telegram