अधिकतर युवाओं का सपना होता है सिविल सर्विसेज में जाने का| कभी किसी को एक-दो प्रयास में ही अपनी मंजिल मिल जाती है तो कुछ को अच्छी तैयारी करने के बावजूद भी सफलता नहीं मिलती|

आज हम आपको बताएँगे कि सिविल सेवा की तैयारी करते समय आपको अपने सिलेबस के बुक्स के अलावा और किन-किन पुस्तकों से बेहतरीन मदद मिल सकती है, जिससे आपको अपना लक्ष्य प्राप्त करने में आसानी हो| तो चलिए इसी क्रम में हम आपको बताते हैं प्रभात प्रकाशन की 10 ऐसी पुस्तकों के बारे में, जिससे आपको अपनी परीक्षा की तैयारी करने में व्यापक और महत्वपूर्ण मदद मिल सकती है|

हमारी पहली पुस्तक है ......... सिविल सर्विसेज की तैयारी से सम्बंधित

“मुझे बनना है UPSC टॉपर” और “ALL ABOUT UPSC Civil Services Exam” 

यह पुस्तक हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषा में उपलब्ध है|

वर्ष 2014 के UPSC Exam में हिन्दी भाषा माध्यम से 13वीं रैंक प्राप्त करनेवाले टॉपर IAS ऑफिसर निशांत जैन की लिखी यह पुस्तक सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के उनके अनुभव, व्यापक परिवर्तन के अनुरूप सटीक रणनीति, प्रभावशाली लेखन कौशल का तरीका के निचोड़ के रूप में सकारात्मकता से भरपूर एक सार्थक और MOTIVATIONAL पुस्तक के रूप में हमारे सामने हैं| इस पुस्तक में निशांत जैन ने सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए ठोस और व्यावहारिक सुझाव दिए हैं, जिनके माध्यम से सिविल सेवा की तैयारी करने के प्रथम चरण से लेकर इंटरव्यू तक में लाभ मिलता है| यह पुस्तक सिविल सेवा परीक्षा की सम्पूर्ण और व्यापक तैयारी के लिए अति उत्तम है|

मुझे बनना है UPSC टॉपर और ALL ABOUT UPSC Civil Services Exam पुस्तक में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के लिए विस्तृत मार्गदर्शन दिये जाने के साथ-साथ निबंध और एथिक्स में अधिकतम अंक पाने के टिप्स, क्या पढ़े और कैसे पढ़े, नए पैटर्न में प्रासंगिक रणनीति अपनाने के सुझाव, दबावों के बीच भी अपना सकारात्मक और MOTIVATIONAL LEVEL को कैसे MAINTAIN करके रख सकते हैं, इसके अलावा कुछ सफल उम्मीदवारों की अनसुनी कहानियाँ भी आपको प्रेरित करने के लिए दी गयी है|

इस पुस्तक के MAIN और IMPORTANT CHAPTERS हैं-

  •         क्यों करें यू.पी.एस.सी. सिविल सेवा की तैयारी
  •         सिविल सेवा परीक्षा के लिए कैसे करें व्यक्तित्व निर्माण
  •         कैसे करें समग्र तैयारी : समझे यू.पी.एस.सी. का पैटर्न
  •         प्रारंभिक परीक्षा : सफलता की पहली सीढी
  •         कैसे करें “मुख्य परीक्षा” में उत्कृष्ट प्रदर्शन
  •         Optional subject: The Game Changer
  •         Significance Of Having Command Over Your Language
  •         Writing Skill : The Basis Of Success
  •         Personality Test : How To Express Yourself
  •         Never Never Never Give Up

दूसरी पुस्तक है....... एथिक्स विषय से संबंधित

 EthicsIntegrity and Aptitude

यू.पी.एस.सी. की मुख्य परीक्षा जीएस पेपर IV के लिए यह पुस्तक बहुत इम्पोर्टेन्ट है| अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध इस पुस्तक के लेखक हैं 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार और उनके साथ सहयोगी लेखक गौरव तलवार| अशोक कुमार वर्ष 2006 में “भारतीय पुलिस पदक” और 2013 के गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशिष्ट सेवा के लिए “राष्ट्रपति पुलिस पदक” से सम्मानित हो चुके हैं| “फेम इंडिया” मैगजीन - एशिया पोस्ट के वार्षिक सर्वे "25 उत्कृष्ट आईपीएस 2020" में उत्तराखंड के डीजी ( लॉ एंड ऑर्डर ) अशोक कुमार, सक्रिय श्रेणी में प्रमुख स्थान पर है। जबकि गौरव तलवार “द टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ में प्रमुख संवाददाता के रूप में काम कर रहे हैं|

EthicsIntegrity and Aptitude सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के जीएस पेपर - IV के लिए एक अत्यंत उपयोगी पुस्तक है| इस पुस्तक में एथिक्स से संबंधित सभी विषयों पर गहराईपूर्वक विस्तृत विवेचना स्पष्ट भाषा शैली में की गयी है| साथ ही सभी मुख्य और महत्वपूर्ण तथ्यों को Point Vise दर्शाया गया है| पुस्तक की यूएसपी केस स्टडी के दृष्टिकोण के बारे में उम्मीदवारों का मार्गदर्शन करना है। यह किताब नैतिकता और मूल्य प्रणाली की बुनियादी समझ देने और मुख्य परीक्षा में प्रासंगिकता के आधार पर दुहराने एवं अपने उत्तर को बेहतरीन बनाने की जरूरत को पूरा करने के लिए है| साथ ही भारतीय संदर्भ में इसमें अच्छे उदाहरण दिए गए हैं| यह एक ही बार में पढ़ ली जाने वाली किताब नहीं है, क्योंकि विषय को समझने में प्रयास और समय दोनों लगते हैं| यू.पी.एस.सी.  की मैन्स परीक्षा में पेपर - 4  के लिए एथिक्स  विषय की तैयारी किसी विशेष किताब से नहीं की जा सकती, किन्तु EthicsIntegrity and Aptitude पुस्तक से आपको काफी help मिल सकती है।

इस पुस्तक के MAIN और IMPORTANT CHAPTERS हैं-

1.     Evolution  of  Ethics in India

2.     Attitude  Expected from civil Servants

3.     Concept of Emotional Intelligence

4.     Ethics in Governance and Public Administration

5.     Central Civil Services (Conduct) Rules, 1964

6.     Parliamentary Ethics Committee

7.      Right to Information Act

 

तीसरी किताब का नाम है.......

 

भारतीय विदेश नीति

भारतीय विदेश नीति के ऊपर Based इस Book के लेखक है भारत के पूर्व विदेश सचिव तथा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे श्री जे.एन. दीक्षित| वे एक अनुभवी राजनयिक थे| 1971 में बांग्लादेश बनने के बाद वह वहाँ भारत के पहले उच्चायुक्त नियुक्त किये गए थे| दीक्षित पाकिस्तान और श्रीलंका में भी भारत के उच्चायुक्त रहे थे|1994 में सेवानिवृत होने के बाद से वे देश-विदेश में पढ़ाने के अलावा लगातार अख़बारों में लिखते रहे हैं|

भारतीय विदेश नीति” पुस्तक में 1946 से 1997 तक के पचास वर्षों के समय के दौरान भारत की विदेश नीति तथा इसके प्रमुख आधारों के विकास का वर्णनात्मक, कालक्रमानुसार विश्लेषण प्रस्तुत किया गया है| पुस्तक की विषय-वस्तु को तीन व्यापक खण्डों में बांटा गया है और भारतीय विदेश नीति के विभिन्न पहलुओं को प्रामाणिक तथ्यों के साथ सशक्त तथा प्रभावशाली ढंग से विश्लेषित किया हैं। पुस्तक में विश्व के विभिन्न देशोंविशेष रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका, सोवियत संघ, चीन तथा पाकिस्तान आदि के साथ भारत के संबंधों का आलोचनात्मक मूल्यांकन करते हुए घटनाओं के संदर्भ में International relationship की विशद् विवेचन भी की गयी है। भारतीय विदेश नीति के ऊपर Based इस Book के हरेक Chapter के Last में LESSON SUMMARY “प्रमुख बिंदु” के रूप में दिए गए हैं ताकि संघ लोक सेवा आयोग परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को इससे पर्याप्त मदद मिल सकें| भारत की विदेश नीति के विविध पक्षों, प्रमुख हितों और अभिप्रेरणाओं को बेहतर ढ़ंग से समझने में सहायता करनेवाली यह पुस्तक सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए Important होने के साथ-साथ एक Asset की तरह है।

इस पुस्तक के MAIN और IMPORTANT CHAPTERS हैं-

1.      अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति के क्षेत्र में भारत का अभ्यूदय (1946 – 1955)

2.      भारत की विदेश नीति का प्रमुख चरण (1964 – 1977)

3.      आंतरिक अनिश्चितता एवं प्रतिक्रियामूलक कूटनीति का काल

4.      बदलते हुए विश्व के साथ तालमेल (1985 – 1991)

5.      मास्टर स्ट्रोक्स की विदेश नीति

6.      भारत और संयुक्त राष्ट्र

7.      भारत की विदेश नीति : एक मूल्यांकन

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------ 

4th Book है -

INDIAN ART AND CULTURE

'इंडियन आर्ट एंड कल्चर'  बुक के लेखक हैं 1976  बैच के वेस्ट बंगाल कैडर के रिटायर्ड IAS ऑफिसर डॉ. पी.के. अग्रवाल| उनकी हिंदी और अंग्रेजी में 65 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, जिनमें से 20 पुस्तकें अंग्रेजी में हैं| रिटायरमेंट के बाद वर्तमान में डॉ. पी.के. अग्रवाल साहित्य के माध्यम से समाज-सेवा में समर्पित हैं। उनकी “भारत का संविधान” पुस्तक सिविल सेवा अभ्यर्थियों में काफी लोकप्रिय है|

'इंडियन आर्ट एंड कल्चर' बुक में भारतीय संस्कृति के विशाल फलक पर फैले विस्तृत विवरणों का संग्रह है, जो सदियों से कला, संस्कृति, परम्पराओं, विश्व के विरासत स्थलों सहित विभिन्न पहलुओं और ऐतिहासिक स्मारकों में मौजूद है। अंग्रेजी भाषा में लिखी इस पुस्तक में विश्वसनीय स्रोतों से प्रामाणिक जानकारी प्रदान की गयी है| Book के matter को रोचक बनाने के लिए सभी अध्यायों में यथास्थान चित्रों के साथ विषय की प्रस्तुति की गयी है| 

विशेषत: सिविल सेवा परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु लिखी गयी INDIAN ART AND CULTURE’ पुस्तक का मुख्य उद्देश्य विषय-विशेष से सम्बंधित समस्त प्रासंगिक जानकारी उपलब्ध कराकर,सिविल सेवा और राज्य लोक सेवा आयोग अभ्यर्थियों के लिए अध्ययन प्रक्रिया को सुगम बनाना है|पुस्तक में विषय से सम्बंधित बुनियादी विवरण दिए गए हैं, जो यू.पी.एस.सी. और अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों और शिक्षाविदों के लिए व्यापक सामग्री प्रदान करता है। 

इस Book के IMPORTANT CHAPTERS हैं-

     Indian Paintings

Indian Architecture

Culture in Ancient India

Indian Culture

Indian Fairs, Festivals and Exhibitions

Ancient Indian Literature

Fame of Indian Monuments

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------

पांचवी किताब, जिसके बारे में मैं आपको बताने जा रही हूँ, उसका नाम है – 

“प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत का इतिहास”



दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास एवं हिंदी में एम.ए., बी.एड. तथा हिंदी में पी-एच.डी. तक की शिक्षा प्राप्त डॉ. कमल भारद्वाज ने सिविल सेवा एवं राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा को ध्यान में रखकर प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत का इतिहासपुस्तक लिखी है| डॉ. कमल भारद्वाज प्रेजेंटेशन कान्वेंट स्कूल और दिल्ली प्रशासन में शिक्षण कार्य कर चुकी हैं| वर्तमान में वह “स्पार्क लाइफ फाउंडेशन” एन.जी.ओ. के अंतर्गत दलित तथा वंचित वर्ग के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने का सामाजिक कार्य कर रही हैं|

प्रभात प्रकाशन द्वारा प्रकाशित बेस्ट बुकसेलर की लिस्ट में शामिल “प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत का इतिहास”, पुस्तक में प्राचीन तथा मध्यकालीन भारत के इतिहास की क्रमानुसार व्यापक विस्तृत विवेचना तथ्यपूर्ण, गुणात्मक, विश्लेषणात्मक, उच्चस्तरीय,विश्वसनीय और प्रभावकारी तरीके से प्रस्तुत की गयी है|चार भागों में बांटी गयी इस पुस्तक को 21 अध्यायों एवं 2 विशेष भागों (सिविल सेवा के विगत वर्षों के प्रारंभिक परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को उत्तर सहित और मुख्य परीक्षाओं के प्रश्न) में समायोजित किया गया है| UPSC के प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थियों, राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों के लिए यह पुस्तक बहुत Useful और important है|

इस पुस्तक के कुछ Important Chapter हैं-

प्राचीन भारतीय इतिहास के स्रोत

सिंधु घाटी सभ्यता

ऋग्वैदिक काल और उत्तर वैदिक काल

धार्मिक व्यवस्था – पुनर्निर्माण

मौर्योत्तर युग 200 ई.पू. से 300 ई. तक

उत्तर भारत और दक्कन के प्रांतीय राजवंश

पंद्रहवीं और सोलहवीं शताब्दियों के धार्मिक आन्दोलन

------------------------------------------------------------------------------------------------------ 

इसी क्रम में अब हम चर्चा करेंगे छठे BOOK की................ यह है

HISTORY OF MODERN INDIA

यह पुस्तक मूलत: अंग्रेजी भाषा में लिखी गयी है| इस पुस्तक की लेखिका डॉ. कमल भारद्वाज हैं| वे दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास एवं हिंदी में एम.ए., बी.एड. तथा हिंदी में पी-एच.डी. तक की शिक्षा प्राप्त हैं और प्रेजेंटेशन कान्वेंट स्कूल तथा दिल्ली प्रशासन में शिक्षण कार्य कर चुकी हैं| संप्रति वह “स्पार्क लाइफ फाउंडेशन” एन.जी.ओ. के अंतर्गत दलित तथा वंचित वर्ग के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने का सामाजिक कार्य कर रही हैं|

HISTORY OF MODERN INDIA” पुस्तक में आधुनिक भारत के इतिहास का क्रमानुसार विस्तृत विवेचना गुणात्मक, विश्लेषणात्मक, तथ्यपूर्ण और प्रभावकारी तरीके से प्रदान की गयी है| पुस्तक को 2 भागों में बांटा गया है, जिसमें पहला भाग Text Matter और दूसरा भाग practice Paper का है|  प्रत्येक Lesson के अंत में अध्याय का सार Chapter at a Glance के रूप में दिया गया है| सिविल सेवा के विगत वर्षों के प्रारंभिक परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को उत्तर सहित दिया गया है| साथ ही अभ्यर्थियों के स्वमूल्यांकन के लिए practice Paper का एक set भी दिया गया है| पुस्तक की भाषा शैली स्पष्ट और सरल रखी गयी है| सिविल सेवा और राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों के लिए यह पुस्तक बहुत Useful और Helpful है|

Book के कुछ Most Important Chapter

The Maratha Empire

The Rise Of Regional States

Constitutional Development and Acts

Governor- Generals and Viceroys of India

Birth Of National Congress

Struggle for Independence : EARLY Phase (1885 to 1918)

Struggle for Independence : EARLY Phase (1927 to 1939)

सातवें क्रम पर है निबंध की पुस्तकें..........

इसमें “निबंध महासागर” पुस्तक हिंदी में और “ESSAYS FOR CIVIL SERVICES EXAMINATION” अंग्रेजी भाषा में है|

दोनों ही पुस्तकें सिविल सेवा परीक्षाओं के निबंध पाठ्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए लिखी गयी है| 

दोनों ही पुस्तकें निबंध लेखन की Technique को Improve करने के Instruction के साथ शुरू होती है, जिसमें विषय का चयन, योजना, विषय का परिचय, विषय का निकाय और निष्कर्ष शामिल है|

दोनों ही पुस्तकों में पारंपरिक एवं नवीन दोनों प्रकार के निबंध दिए गए हैं| सभी निबंधों को विश्लेषणपरक शैली में लिखा गया है|

·    प्रत्येक विषय देश में वर्तमान परिदृश्यों के बारे में मुददों और चुनौतियों पर एक व्यापक परिप्रेक्ष्य प्रदान करता है|

“निबंध महासागर” के लेखक हैं सेवानिवृत आईएएस अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार अग्रवाल| इस पुस्तक को 9 भागों में विभाजित किया गया है| साथ ही इस पुस्तक में विगत वर्षों में पूछे गए निबंधों को भी शामिल किया गया है|

Book के कुछ Most Important Chapter हैं ......

राजनीतिक एवं प्रशासनिक विषयों पर आधारित निबंध

आर्थिक विषयों पर आधारित निबंध

सामजिक विषयों पर आधारित निबंध

अंतर्राष्ट्रीय विषयों पर आधारित निबंध

पारिस्थितिकी विषयों पर आधारित निबंध

“ESSAYS FOR CIVIL SERVICES EXAMINATION पुस्तक के लेखक डॉ. बी. रामास्वामी एक प्रसिद्ध सामाजिक वैज्ञानिक, शिक्षक, लेखक और प्रेरक हैं। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं / प्रकाशन दोनों में 250 से अधिक लेख / पुस्तकें प्रकाशित की हैं|  इस बुक में 145+ 173 Previous CSE Essays दिए गए हैं|

Book के कुछ Most Important Chapter हैं ......

Understanding Essay Writing at its Best

Sample Essays in all subject Areas for IAS Examination

Essays on Science and Technology

Essays on Science and Technology

Essays on Rural and Agrarian Issues

निबंध लेखन पर यह  दोनों पुस्तकें  यूपीएससी परीक्षाओं के लिए अब तक की सबसे उपयोगी पुस्तकों में से एक है| निबंध लेखन में संभावित आईएएस उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करने में दोनों ही लेखकों के पास विशाल अनुभव है। दोनों ही पुस्तकों में दिए गए सभी निबंध लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए एक सम्पूर्ण सैद्धांतिक मार्गदर्शन प्रदान करती है|

----------------------------------------------------------------------------------------

आठवें नंबर पर है भारतीय संविधान की पुस्तकें..........

रिटायर्ड IAS ऑफिसर डॉ. पी.के. अग्रवाल द्वारा लिखी पुस्तकें “भारत का संविधान” और “Constitution Of India.

तथा डॉ. उदयभान सिंह की लिखी पुस्तक “भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था”|

*********

“भारत का संविधान” और “Constitution Of India पुस्तक के लेखक डॉ. पी.के. अग्रवाल भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत वरिष्ठ अधिकारी हैं| वे भारत का संविधान के विशेषज्ञ होने के साथ–साथ हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा के विद्वान् भी हैं|

इस पुस्तक में उनके साथ सहयोगी लेखक रहे हैं डॉ. के. एन. चतुर्वेदी| जो कानून एवं न्याय मंत्रालय में पूर्व सचिव रह चुके हैं|

“भारत का संविधान” और “Constitution Of India पुस्तकों में भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था के सैद्धान्तिक और व्यावहारिक पक्षों पर विस्तृत विवेचना के साथ-साथ भारतीय न्यायपालिका की कार्य प्रणाली का पूर्ण विश्लेषण किया गया है| इन पुस्तकों में भारत के संविधान का आसानी से समझ आने योग्य भाषा में सरल रूपांतरण किया गया है, जो सिविल सेवा के अभ्यर्थियों के लिए बहुत उपयोगी है| साथ ही सामान्य पाठक, जो देश की राजनैतिक, नागरिक एवं संवैधानिक मामलों में interest रखते हैं, उनके लिए भी यह पुस्तक अत्यंत उपयोगी है। 

इन Books के कुछ Important Chapter हैं ......

संविधान रचना की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि

भारतीय संविधान की प्रकृति

क्रमवार संविधान संशोधन

संवैधानिक पृष्ठभूमि पर भारत में प्रथम

उद्देशिका का आरंभिक स्वरूप

1.   India and its Territory

2.   Directive Principles of state Policy

3.   The Scheduled Tribal Areas

4.   Finance, Property, Contracts and Suits

5.   Miscellaneous Provisions 

*********

“भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था पुस्तक के लेखक डॉ. उदयभान सिंह अर्थव्यवस्था परिदृश्य 'आज और कल' मासिक पत्रिका के संपादक हैं। वे पिछले 15 वर्षों से दिल्ली के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में सिविल सेवा के अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन करते आ रहे हैं और विभिन्न राष्ट्रीय सेमिनारों में अपने शोध प्रस्तुत कर चुके हैं। उनकी अनेक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।

“भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था पुस्तक को 16 भागों में बांटा गया हिया, जिसमें 72 अध्याय एवं 3 परिशिष्टों में भारतीय राजव्यवस्था एवं संवैधानिक क्रियाकलापों का विस्तृत विवेचन प्रस्तुत किया गया है| इसके अलावा विगत 10 से अधिक वर्षों में सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों का संग्रह भी दिया गया है|

Book के Most Important Chapters हैं ......

भारत का संवैधानिक विकास

राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांत

लोकतंत्र में सिविल सेवा की भूमिका

भारतीय संघवाद की प्रकृति तथा गतिशीलता

भारत की विदेश नीति और उसके पक्ष

राजनीतिक/ संवैधानिक/ संसदीय शब्दावली 

------------------------------------------------------------------------------------------------------

हमारी अगली बुक है अर्थशास्त्र से सम्बंधित.........

“INDIAN ECONOMY”

अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध इस BOOK के WRITER हैं अजित कुमार| पिछले 16 वर्षों से “INDIAN ECONOMY” SUBJECT की TEACHING करनेवाले श्री अजित कुमार दिल्ली के टॉप के सिविल सर्विसेज की कोचिंगों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं|  वे PTA Academy के co- founder हैं|

“INDIAN ECONOMY” पुस्तक सिविल सेवा परीक्षा तथा अन्य राज्यों के लोक सेवा आयोग की होनेवाली परीक्षाओं को ध्यान में रखकर लिखी गयी है|  भारतीय अर्थव्यवस्था पर आधारित इस पुस्तक में सभी महत्वपूर्ण व आवश्यक विषय-वस्तु की सामग्री का संयोजन किया गया है| सरल और सहज भाषा में प्रस्तुत यह काफी सारगर्भित, गुणवत्तायुक्त तथा व्यापक पुस्तक है| विषय-वस्तु का वैज्ञानिक एवं सुरुचिपूर्ण प्रस्तुतीकरण|

इस Book के कुछ Important Chapters हैं-

Development Strategy and Economic Reform

Banking Sector

Financial Markets In INDIA

Industrial Sector  In INDIA

Agriculture Sector

External Sector

Black Money or Parallel Economy

-------------------------------------------------------------------------------------------------

हमारी दसवी book है UPSC CIVIL SERVICES PRELIMANARY EXAM- 2020 के लिए तैयार की गयी पुस्तक “GENERAL STUDIES Paper – 1”

सिविल सर्विसेज की परीक्षा के लिए subject “GENERAL STUDIES Paper – 1” की पुस्तक टीम प्रभात द्वारा तैयार की गयी है| अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध इस बुक में विगत 25 वर्षों (1995 से  2019 तक) के सिविल सर्विसेज की परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न-पत्रों को TOPIC-WISE SOLVED PAPERS के साथ संकलित किया गया है| प्रत्येक साल्व्ड पेपर के स्रोत प्रामाणिक और गुणवत्ता से परिपूर्ण है| पुस्तक के सभी questions के answers with explanations दिए गए हैं| इस बुक में सिविल सर्विस के प्री और मेन परीक्षाओं के PLAN और scheme को भी शामिल किया गया है| विषय-वस्तु की जटिलता को ध्यान में रखते हुए अत्यंत सरल एवं सहज भाषा में पाठ्य-सामग्री का संकलन टीम प्रभात द्वारा किया गया है।

इस Book के Important Chapters के नाम हैं-

Important Information & Instruction For CSE/IAS EXAM

Analytical Tips & Strategic Approach To Crack CSE/IAS 

 29 Years IAS Essay Papers Section-Wise

350+ Probable Essay Topics

General Issues on Environment Ecology, Bio-Diversity & Climate change

Current Events : National & International

👉Visit us: Prabhat UPSC Books

👉Visit For: UPSC/IAS Video

👉Follow us: You Tube Telegram Facebook Twitter





















 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

..