Final Result और Reserved List जारी होने के बाद अब Finally, UPSC 2022 के Selected candidates को उनके Cadre Allot कर दिए गए हैं | जिससे जुड़ा एक Letter सभी Cadre के Chef Secretaries, LBSNAA के Director और UPSC के Secretary को भेज दिया गया है | जारी हुए Cadre List में देखा जाए तो कुछ Candidates को तो उनका Home Cadre मिल गया | लेकिन कई ऐसे भी Candidate हैं, जिन्हें अच्छी रैंक के बाद भी उनका कैडर नहीं मिला | तो आखिर क्यों आइए जानते हैं पूरी खबर |
सबसे पहली बात जो लगभग सभी UPSC Aspirants को पता होता है कि Pre Clear करने के बाद सफल Aspirants को एक Form भरना होता है, जिसे DAF कहा जाता है यानि Detailed Application Form कहा जाता है | जिसमें Aspirants से उनके Cadre के बारे में भी पूछा जाता है, दोस्तों यहाँ ध्यान देने वाली बात ये हैं कि पहले Aspirants को अपने Preference के According अपने लिए State चुनना पड़ता था | लेकिन अब Aspirants को पहले अपने लिए एक Zone चुना पड़ता है, जिसे चुनने के बाद उन्हें अपने पसंद का State Select करना पड़ता है | बात करें Zone की तो इसे 5 Zone में बाँटा गया है |
Zone 1 - (AGMUT) Arunachal Pradesh, Goa, Mizoram, and Union Territories, Himachal Pradesh, Uttarakhand , Punjab, Rajasthan and Haryana)
Zone 2 - (Uttar Pradesh, Bihar, Jharkhand and Odisha)
Zone 3 - (Gujarat, Maharashtra, Madhya Pradesh and Chhattisgarh)
Zone 4 - (West Bengal, Sikkim, Assam-Meghalaya, Manipur and Tripura)
Zone 5 - (Telangana, AndhraPradesh, Karnataka, Tamil Nadu And Kerala)
Aspirants को अपना DAF भरते समय इसी को ध्यान में रखकर अपना Cadre Select करना है | अब सवाल आता है कि क्या Zone Wise Cadre भरने के बाद आपको अपना Home Cadre मिल जाता है | तो इसका जवाब है नहीं ऐसा नहीं है | आइए जानते हैं इसकी वजह |
सबसे पहले नजर डालते हैं इस साल यानि साल 2022 के Aspirants को मिलने वाले Cadre list पर | तो आप देख सकते हैं, कि AIR 1 पर इशिता किशोर आई थी, जिनका Home State है, Uttar Pradesh और उन्हें cadre भी उनका Home State ही मिला | ठीक ऐसे ही AIR 2 पर थी गरिमा लौहिया जिनका Home State है बिहार और उनका Cadre भी Home state यानि बिहार ही है | ऐसे ही AIR 3 और 4 से साथ ही है | लेकिन जब आप AIR 5 आने वाले वसीम एहमद को नाम देखेंगे तो उनका Home State है जम्मू और कश्मीर लेकिन उनको जो cadre मिला है वो है मध्य प्रदेश | अब इनकी रैंक तो अच्छी है,लेकिन उन्हें उनका Home Cadre क्यों नहीं मिला | तो इसका थोड़ा समझते हैं |
दोस्तों यहाँ समझने वाली बात ये है कि Aspirants को उनके Selected Cadre उनकी रैंक या उनकी Preference के According नहीं मिलते हैं | दरअसल हर साल State Wise एक List जारी की जाती है, जिसमे ये बताया जाता है कि उनके राज्य में कितने IAS और IPS के लिए Post खाली है, ये List भी Category Wise जारी होती है और इसमें साफ बताया जाता है कि insider यानि Home Cadre वाले और Outsider यानि किसी दूसरे राज्य में आने वाले कितने Candidates को राज्य में Post दी जाएगी | जिसके According ही Selected Candidates को Cadre दिया जाता है | Example को तौर पर देखें तो AIR 5 आने वाले वसीम एहमद को उनका Home Cadre नहीं मिला वो General Category से आते थे, तो आप List पर देखेंगे कि Jammu & Kashmir में Total Vacancy जनरल के लिए 7 थी, जिसमें Insider के लिए 0 Post थी,वहीं Outsider के लिए 7 Post है |
ऐसे ही आप AIR 8 Aniruddh Yadav को देखेंगे तो वे जनरल Category से आते हैं और उनका Home Cadre Delhi है,लेकिन उनका Haryana Cadre Allot हुआ | क्योंकि Delhi में भी Insider के लिए Post खाली नहीं थी | ठीक ऐसी list के According सभी Selected Candidates को उनका Cadre दिया गया है | तो दोस्तों अब आपको पता चल ही गया होगा कि किसी तरह से UPSC में Select होने वाले सभी Candidates को उनका Cadre दिया जाता है |