UPSC NDA II 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज यूपीएससी एनडीए II 2022 भर्ती के नतीजे जारी कर दिए हैं। आपको बता दें कि यह परीक्षा 4 सितंबर को शाम 4:30 बजे आयोजित की गई थी। नतीजे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किए जा सकते हैं। इस लिखित परीक्षा के जरिए 400 पदों पर भर्ती की जाएगी।
आपको बता दें कि मेरिट लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं। इस परीक्षा में क्वलीफाई किए गए उम्मीदवारों को सर्विस सेलेक्शन बोर्ड, रक्षा मंत्रालय को इंटरव्यू देना होगा। इम उम्मीदवारों की मार्क्सशीट रिजल्ट के 15 दिन के अंदर वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
आपको बता दें कि परीक्षा में उम्मीदवारों को गणित पर 300 प्रश्नों के 120 प्रश्न और सामान्य योग्यता परीक्षा में 600 अंकों के 150 प्रश्न पूछे गए थे। परीक्षार्थी को परीक्षण पूरा करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया गया था।