REEL LIFE VILLAN बनने वाले सोनू सूद REAL LIFE में देश की जनता के लिए कोरोना काल में HERO बनकर सामने आए थे| जिसके बाद उनकी तरफ से कई ऐसे काम किए गए जिसने लोगों की काफी मदद की खास कर की छात्रों की  चाहे वो कोरोना काल हो या अभी का समय सोनू हर समय छात्रों की मदद के लिए आगे आते हैं | एक्टर न केवल कोरोना काल के समय में बल्कि आज भी लाखो गरीब लोगों की मदद करते हैं| वहीं अब एक बार फिर से सोनू ने दिल को जीतने वाला काम किया है| पिछले साल आईएएस छात्रवृत्ति कार्यक्रम की शानदार सफलता के बाद उन्होंने IAS की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक नई पहल की है| आपको बता दें हाल ही में सोनू सूद ने अपने  संभवम् आईएएस कोचिंग सेंटर का एलान किया है, जिसमें स्टूडेंट्स को फ्री ऑनलाइन क्लासेज दी जाएंगी 

अभिनेता सोनू सूद ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए दी इसमें सोनू सूद ने लिखा- चलो मिलकर नया भारत बनाते हैं। संभवम 22-23 की शुरुआत। आईएएस परीक्षा के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग। इसके साथ ही उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है आईएएस की तैयारी हम लेंगे आपकी जिम्मेदारी 


कैसे करें संभवम 22-23 में रजिस्ट्रेशन IAS बनने के कई इच्छुक उम्मीदवार जो यूपीएससी परीक्षा को क्रैक करने के लिए महंगी कोचिंग सुविधा का खर्च नहीं कर सकते हैं  वह इस फ्री ऑनलाइन कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं| आपको बता दें संभवम के तहत चयनित छात्रों को मेंटरशिप सपोर्ट और समग्र व्यक्तित्व विकास के साथ भारत में शीर्ष सिविल सेवा संस्थानों में मुफ्त ऑनलाइन आईएएस कोचिंग मिलती है| 


इस फ्री कोचिंग के लिए इच्छुक छात्रों को सोनू सूद फाउंडेशन ग्रुप की OFFICAL WEBSITE पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा| इसके अलावा रजिस्ट्रेशन के लिए फाउंडेशन द्वारा निर्धारित फीस आपको देनी होगी आपक बता दें संभवम 22-23 में रजिस्ट्रेशन करने की अखिरी तारीख 25 सितंबर 2022 रखी गई है| इस FORM को आप HINDI OR ENGLISH किसी भी भाषा में भर सकते है| यह फॉर्म प्रवेश प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है| अधूरी या गलत जानकारी आपकी उम्मीदवारी को अमान्य कर देगी उम्मीदवारों का चयन वित्तीय मानदंड  योग्यता के आधार पर किया जाएगा उन्हें बाद में अपने शैक्षणिक और आय प्रमाण-पत्रों दस्तावेजों को प्रस्तुत करने के लिए कहा जाएगा इस कोचिंग के जरिए चयनित होने वाले छात्रों को देश की टॉप सिविल सेवा संस्थानों में फ्री ऑनलाइन आईएएस कोचिंग दी जाएगी इसके अलावा फाउंडेशन की ओर से छात्रों को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी साथ ही यूपीएससी चयनित उम्मीदवारों साक्षात्कार में उपस्थित उम्मीदवारों और शीर्ष शिक्षकों से मेंटरशिप समर्थन मिलेगा |

Registration for "SAMBHAVAM 2022" - IAS Coaching Scholarship