SSC क्या है? 

SSC की स्थापना सन 1977 में हुई थी जिसे कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) कहा जाता है आपको बता दें यह एक बोर्ड है जो कि केंद्र सरकार के मंत्रालय और अन्य विभागों में ग्रुप B और C के कर्मचारियों का चयन करता है। यहाँ यह जानना जरूरी है कि यह यूपीएससी की तरह एक संवैधानिक निकाय नहीं है बल्कि इसका गठन सरकार के आदेश के बाद किया गया है।


यह बोर्ड देश भर में कई परीक्षाएँ आयोजित करवाता है जैसे कि CGL, CHSL, MTS, CAPF इत्यादि। हर परीक्षा का पैटर्न और सिलैबस भी अलग होता है। एसएससी की परीक्षा देने के लिए स्टूडेंट को कम से कम 12th पास होना जरुरी है और कुछ पोस्ट्स के लिए ग्रेजुएशन पास करना जरुरी होता है। इसी प्रकार आयु की योग्यता भी परीक्षा के अनुसार बदलती रहती है लेकिन फिर भी यह कहा जा सकता है कि एसएससी के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष तक निर्धारित कि गयी है।


दोस्तों, एसएससी की तमाम परीक्षाओं में दो परीक्षाओं का जिक्र कई बार आता है – सीजीएल और सीएचएसएल। अक्सर लोग आपको इन्हीं दो परीक्षाओ की तियायारी करते हुए मिल जाएंगे। तो आइए इन दोनों परीक्षों के बारे में भी थोड़ा जान लें।


CGL - SSC CGL का पूरा नाम (Combined Graduate Level ) होता है इस परीक्षा को देने के लिए स्नातक (Graduate) होना आवश्यक होता है इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए Applicant का  स्नातक (Graduation) होना जरुरी है बिना स्नातक (Graduation) के आप इस एग्जाम के लिए आवेदन नही कर सकते है, इसमें अलग अलग सरकारी विभागों के रिक्त पदों की भर्ती के लिए स्नातक स्तर पर परीक्षा कराइ जाती है ओर SSC CGL लेवल की परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर होती है, इसमें कम से कम हर Student की उम्र 18 से 27 तक होना आवश्यक होती है


इसके पैटर्न को हम नीचे दिये गए टेबल की मदद से समझ सकते हैं –


SSC CGL TIER 1 EXAM PATTERN



Subject

No. of Questions

Total Marks

Time Allotted

General Intelligence and Reasoning

25

50

time of 60 minutes

General Awareness

25

50

Quantitative Aptitude

25

50

English Comprehension

25

50

Total

100

200


SSC CGL TIER 2 EXAM PATTERN


Paper

Subject

No. of Questions

Total Marks

Time Allotted

Paper I

Quantitative Ability

100

200

2 hours

Paper II

English Language and Comprehension

200

200

2 hours

Paper III

Statistics

100

200

2 hours

Paper IV

General Studies (Finance and Economics)

100

200

2 hours


SSC CGL TIER 3 EXAM PATTERN


Subject

Marks

Time

Exam Mode

Descriptive Paper in English/Hindi (Writing of Essay, Precis, Letter, Application etc.)

100 marks

1 hour or 60 minutes

Pen and Paper


SSC CGL TIER 4 EXAM PATTERN


Skill Test

Marks

Time

for the posts of

Data Entry Speed test

Qualifying in Nature

15 Minutes

Tax Assistant (CBDT and CBEC)

Computer proficiency Test (Word Processing/Excel Sheet/Power Point)

Qualifying in Nature

45 Minutes

Assistant Section Officer in CSS,MEA,SFIO,GSI,


SSC CGL की परीक्षा उत्तीर्ण करके आप आयकर, उत्पाद शुल्क, नारकोटिक्स, एनआईए, सीबीआई, डाक, इत्यादि जैसे विभिन्न केंद्रीय सरकार के विभागों में एक इंस्पेक्टर (Inspector), परीक्षक (Examiner) अथवा सहायक (Assistant) आदि बन सकते हैं।


CHSL - CHSL का मतलब कंबाइंड सेकंडरी लेवल होता है। इस एग्जाम को देने के लिए आपका 12th पास होना जरुरी है। 12th पास स्टूडेंट ही इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है। इस परीक्षा का पैटर्न इस टेबल से समझा जा सकता है –



SSC-CHSL TIER 1 EXAM PATTERN


Subject

No of Questions

Max Marks

Exam Duration

General Intelligence and Reasoning

25

50

60 minutes

General Awareness

25

50

Quantitative Aptitude

25

50

English Comprehension

25

50

Total

100

200


SSC-CHSL TIER 2 EXAM PATTERN


Topic

Word Count

Marks

Time

Essay

200-250

100

60 minutes

Letter/Application

150-20



इस परीक्षा को पास कर आप सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में डाटा इंट्री (Data Entry Operator), लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) / जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए) डाक सहायक / छंटनी सहायक (पीए / एसए) न्यायालय लिपिक जैसे पदों पर कार्य कर सकते हैं।