IAS विकास मीणा
अगर लक्ष्य प्राप्त करने का जुनून हो तो कोई भी समस्या हमें सफलता प्राप्त करने से नहीं रोक सकती ।इसका उदाहरण है विकास मीणा.सिविल सेवा परीक्षा 2017 में 568 वीं (अड़सठ) रैंक लाने वाले विकास मीणा उन युवाओं के लिए प्रेरणा बने हुए हैं, जो आईएएस बनने का सपना लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC की तैयारी कर रहे हैं।बता दें कि हिंदी मीडियम से आने वाले विकास मीणा अपने पहले ही प्रयास में IPS के लिए चुने गये थे।लेकिन उनका सपना IAS बनने का था।उन्होंने अपने इस सपने को भी दूसरे प्रयास में पूरा कर लिया।विकास मीणा ने 2017 में UPSC परीक्षा में सफलता हासिल की थी।
नमस्कार, स्वागत है आपका PRABHAT EXAM के YOUTUBE CHANNEL पर,ये एक ऐसा PLATFORM है , जहां आपको मिलती हैं सभी COMPETITIVE EXAM से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां , जो आपकी किसी भी EXAM में सफल होने में काफी मदद कर सकती है।अगर आप हमारे YOUTUBE CHANNEL पर पहली बार आए है, तो हमें LIKE और SUBSCRIBE ज़रूर करें और हमारे LATEST VIDEO और UPDATES सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए BELL ICON को PRESS करना ना भूलें।तो आइए शुरूआत करते है आज के VIDEO की जो है-
विकास मीणा की सफलता एवं संघर्ष
- विकास मीणा ने राजस्थान के एक छोटे से गांव महवा से निकलकर अपने सपनों को उड़ान दी। हिंदी मीडियम से होने के चलते विकास में मन में बाकी छात्रों को देख घबराहट जरूर थी, लेकिन उन्होंने अपने इस डर को अपनी ताकत बनाई और तैयारी में जुट गए ।
- अपने दूसरे ही प्रयास में मनचाही सफलता पाकर वो लोगों के मिसाल बन गए ।विकास पहली बार आईपीएस के लिए चुने गए, लेकिन उनका लक्ष्य आईएएस बनना था
- इसलिए उन्होंने फिर से एग्जाम दिया और यूपीएससी क्लियर करके आईएएस बन अपना सपना पूरा किया।
- अपने गांव से शुरूआती पढ़ाई पूरी करने के बाद विकास ने जयपुर से ग्रेजुएशन की डिग्री ली, ग्रेजुएशन खत्म होते ही विकास अपने भाई के साथ यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली आ गए ।
- यहां पहुंचकर उन्होंने देखा की हिन्दी को लेकर छात्रों के मन में बहुत डर था, लेकिन विकास इससे घबराए नहीं बल्कि हिन्दी को ही अपना मुख्य भाषा के तौर पर रखा।
- विकास बचपन से ही पढ़ने में बहुत अच्छे थे,उन्होंने दिल्ली में अच्छी रणनीति के साथ वह यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी ।
- पहली ही बार में विकास सफल हुए और उन्हें आईपीएस के लिए चुन गया, लेकिन विकास का सपना आईएएस बनना था।
- आईएएस का सपना लिए विकास एक बार फिर से तैयारी में जुट गए और साल 2017 में विकास का चयन आईएएस पद के लिए हुआ।
- विकास के परिवार का यह सपना था कि वह यूपीएससी की परिक्षा क्लीयर करे। UPSC में सफलता के बाद विकास कहते है कि हिन्दी को लेकर लोगों के मन में गलत धारणा बनी हुई है ऐसा नहीं है कि हिन्दी माध्यम वालों को सफलता नहीं मिलती है।
- कड़ी मेहनत से लगन से सफलता जरूर मिलता है।
दोस्तों अगर आपको हमारा ये VIDEO पंसद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर SHARE करें , और अगर आपके पास हमारे लिए कोई सवाल है, तो COMMENT में लिखकर हमें बताएं।दोस्तों अब आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, TWITTER OR TELEGRAM पर भी FOLLOW कर सकते है।जल्द ही आपसे फिर मुलाकात होगी एक नए TOPIC पर , एक नए VIDEO के साथ।
देखते रहिए
PRABHAT EXAM
नमस्कार