हर साल 22 दिसंबर राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस खास दिन  गणित के दिग्गज श्रीनिवास रामानुजन का जन्म हुआ था।रामानुजन बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। आपको ये जानकार हैरानी होगी कि इन्होंने स्वयं गणित सीखा और अपने चिर जीवनकाल में गणित के 3,884 प्रमेयों का संकलन किया। उनके द्वारा दिए गए अधिकांश प्रमेय गणितज्ञों द्वारा सही सिद्ध किये जा चुके हैं। उन्होंने अपने प्रतिभा के बल पर बहुत से गणित के क्षेत्र में बहुत से मौलिक और अपारम्परिक परिणाम निकाले जिनपर आज भी शोध हो रहा है। हाल ही में रामानुजन के  गणित सूत्रों को क्रिस्टल-विज्ञान में प्रयुक्त किया गया। इनके कार्य से प्रभावित गणित के क्षेत्रों में हो रहे काम के लिये और इस महान गणितग्य को सम्मानित करने के लिए रामानुजन जर्नल की स्थापना भी की गई है,तो दोस्तों इनके जन्मदिन पर आखिर सम्पूर्ण भारत में गादित दिवस क्यों मनाया

जाता है आइये जानते है अज की इस विडियो में.



National Mathematics Day 2021 | Biography of Srinivas Ramanujan |Speech on National Mathematics Day In this video we will learn about:---



National Mathematics Day

1 National Mathematics Day 2 Why do we celebrate National Mathematics Day 3 Significance of National Mathematics Day 4 Who is Srinivasa Ramanujan 5 Biography of Srinivasa Ramanujan 6 Life history of Srinivasa Ramanujan 7 10 lines on National mathematics day 8 Essay on National Mathematics Day 9 Speech on National Mathematics Day 10 Mathematics Day
#nationalmathematicsday #nationalmathematicsday2021 #mathematicsday #srinivasaramanujan #nationalmathday #mathday #mathday22december #nationalmathematicsdayspeech #Srinivasaramanujan #nationalmathday2021