IAS complete Syllabus II IAS परीक्षा 2020 क्रैक करने
के लिए पूरा सिलेबस क्या है ? II Prabhat Exam
प्रभात प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तकें सिविल सेवा
की प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षाओं को ध्यान में रखकर लिखी गई है। इन पुस्तकों में यूपीएससी
(UPSC) संबंधित केस स्टडीज भी हैं, जो सिविल सर्विसेज की परिक्षाओं की तैयारी करने
वाले छात्रों का मार्गदर्शन करेगी।
नमस्कार, मैं हूं ऐश्वर्या और आप देख रहे है Prabhat
Exam, एक ऐसा Youtube channel जहां आपको मिलते है सभी Competetive exams से जुड़ी महत्वपूर्ण
जानकारियां, जो आपको किसी भी exam में सफल में होने में काफी मदद कर सकती है। अगर आपको
हमारा ये video पसंद आए, तो हमें Like और Subscribe करें और हमारे latest videos और
updates सबसे पहले आप तक पहुंचे, इसके लिए Bell icon को press करना ना भूलें। तो आइए
शुरूआत करते है आज के video की, जो है- UPSC SYLLABUS का Gist !
हर साल यूनियन
पब्लिक सर्विस कमिशन यानी संघ लोक सेवा आयोग सिविल सर्विसेज के exam का आयोजन करता
है। यह देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है। परीक्षा में उत्तीर्ण करने
वाले छात्रों की IAS और IPS ऑफिसर के अलावा देश की कई शीर्ष सेवाओं में नियुक्ति की
जाती है। यह परीक्षा मुख्य रूप से तीन चरणों में आयोजित होती है। सबसे पहली प्रारंभिक
परीक्षा होती है जिसे Pre कहा जाता है, दूसरे नंबर पर मुख्य परीक्षा जिसे Mains कहा
जाता है और अंत में Interview होता है। Pre और Mains के syllabus अलग-अलग होते हैं।
आइए आज हम Pre और Mains के सिलेबस के बारे में जानते हैं...
UPSC का Preliminary exam यानी प्रारंभिक परीक्षा में 2 पेपर 200-200 मार्क्स के होते हैं। हर पेपर के लिए 2 घंटे निर्धारित होता है। दोनों पेपर objective type के होते हैं। Pre में आए marks को फाइनल मेरिट के लिए नहीं गिना जाता है। सिलेबस की detail इस तरह से है...ias complete study material
पहला पेपर General Study का होता है जिसके लिए 2 घंटे दिए जाते हैं और
यह 200 अंकों का होता है। इसमें निम्न टॉपिक से सवाल पूछे जाते हैं।
-राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की समकालीन घटनाएं।
-भारत का इतिहास और भारत का राष्ट्रीय आंदोलन।
-भारत और विश्व का भूगोल।
-भारतीय राजनीति विज्ञान और शासन, संविधान, राजनीतिक तंत्र, पंचायती राज, लोकनीति,
अधिकार, समस्या आदि।
-आर्थिक एवं सामाजिक विकास, धारणीय विकास, गरीबी, समावेशी विकास और अन्य सामाजिक एवं
आर्थिक समस्या।
-पर्यावरण, जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन।
-सामान्य विज्ञान।
पेपर 2 को सीसैट के नाम से जाना जाता है। इसमें पास होना
जरूरी है लेकिन Mains में चयन के लिए इसके marks को नहीं जोड़ा जाता है।
-पद्य पढ़कर उसके आधार पर जवाब देना।
-संचार कौशल। upsc syllabus
इन तैयारियों के साथ आपको UPSC की परीक्षा को Prabhat
Exam की टीम की ओर से शुभकामनाएं।
upsc exam date 2020 and time
अगर आपको हमारा ये विडियो पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर Share करें,
और अगर आपके पास हमारे लिए कोई सवाल है, तो उसे Comment
में लिख कर हमें बताए। साथ ही हमें ये भी बताएं कि आगे आप और किन परीक्षाओं पर videos
देखना चाहते हैं। जल्द ही आपसे फिर मुलाकात होगी एक नए topic पर एक नए video के साथ।
देखते रहिए- Prabhat Exam
नमस्कार।
Contact Us