How To Improve Your Writing Speed
To Crack UPSC || UPSC Exam के लिए अपनी Writingspeed कैसे सुधारें
IAS उम्मीदवारों में से एक सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा है। पाठ्यक्रम विशाल है और इसलिए सामग्री बड़ी है इसलिए उम्मीदवारों को अभी भी यह चुनने में उलझन में है कि क्या अध्ययन करना है और कहां से अध्ययन करना है। इस वीडियो में, हम आपको उन सभी आवश्यक संसाधनों के बारे में मार्गदर्शन करने जा रहे हैं, जिन्हें आपको इस कठिन परीक्षा की तैयारी करते समय अपनाने की आवश्यकता है।
UPSC Syllabus का Gist !
जीवन मे सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहते है कि आप नहीं कर सकते।
दोस्तों अगर आप जिंदगी में कुछ हासिल करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको कई sacrifices करने पड़ेंगे और सफर भी मुश्किल होगा। मगर मुश्किलें किसकी ज़िंदगी में नहीं आती, बस फर्क सिर्फ इतना सा होता है, कि मुश्किलों को पार करने का दृढ़ हौसला जिनमें होता है, उनके लिए कोई मंज़िल दूर नहीं।।
नमस्कार, मैं हूं ऐश्वर्या और आप देख रहे है Prabhat Exam, एक ऐसा Youtube channel जहां आपको मिलते है सभी Competetive exams से
जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां, जो आपको किसी भी exam में
सफल में होने में काफी मदद कर सकती है। अगर आपको हमारा ये video पसंद
आए, तो हमें Like और Subscribe करें और हमारे latest videos और updates सबसे पहले आप तक पहुंचे, इसके लिए Bell icon को press करना
ना भूलें। तो आइए शुरूआत करते है आज के video की,
जो है- UPSC SYLLABUS का Gist !
हर
साल यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन यानी संघ लोक सेवा आयोग सिविल सर्विसेज के exam का आयोजन करता है। यह देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से
एक है। परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की IAS और IPS ऑफिसर
के अलावा देश की कई शीर्ष सेवाओं में नियुक्ति की जाती है। यह परीक्षा मुख्य रूप
से तीन चरणों में आयोजित होती है। सबसे पहली प्रारंभिक परीक्षा होती है जिसे Pre कहा
जाता है, दूसरे नंबर पर मुख्य परीक्षा जिसे Mains कहा
जाता है और अंत में Interview होता है। Pre और Mains के syllabus अलग-अलग होते हैं। आइए आज हम Pre और Mains के
सिलेबस के बारे में जानते हैं...
पेपर 2 को सीसैट के नाम
से जाना जाता है। इसमें पास होना जरूरी है लेकिन Mains में
चयन के लिए इसके marks को नहीं जोड़ा जाता है।
आइए अब बात करते हैं Mains के
सिलेबस की। Mains में कुल 9 पेपर होते हैं। उनमें से दो पेपर 300-300 मार्क्स के होते
हैं और क्वालिफाइंग होते हैं। यानी उनमें पास होना जरूरी है लेकिन फाइनल मेरिट के
लिए उनके अंकों को नहीं जोड़ा जाता है। बाकी के सात पेपर में निबंध का एक पेपर,
सामान्य अध्ययन के 4 पेपर और 2 Optional पेपर होते हैं। प्रत्येक पेपर 250 अंकों के होते हैं, यानी कुल 1750
अंकों का पेपर होता है। इन 7 पेपर में हासिल मार्क्स को ही फाइनल मेरिट के लिए
जोड़ा जाता है।
आखिर में बारी आती है Personality
Test की|
इन तैयारियों के साथ आपको UPSC की परीक्षा को Prabhat Exam की
टीम की ओर से शुभकामनाएं।
अगर आपको हमारा ये विडियो पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर Share करें, और अगर आपके पास हमारे लिए कोई सवाल है, तो उसे Comment में लिख कर हमें बताए। साथ ही हमें ये भी बताएं कि आगे आप और किन परीक्षाओं पर videos देखना चाहते हैं। जल्द ही आपसे फिर मुलाकात होगी एक नए topic पर एक नए video के साथ।
देखते रहिए- Prabhat Exam
नमस्कार।