27 December 2020 Current Affairs in Hindi
Watch full Playlist:- https://ytube.io/3CpG
Download PDF:- Click Here
1) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल के पहले बैच की ट्रेनिंग कल से शुरू हुई
आईआईटी और आईआईएम की तर्ज पर बनाया गया इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ
स्किल (आईआईएस) वैश्विक मानकों और बाजार की मांग के अनुरूप भारतीय छात्रों के कौशल
का विकास करेगा। इस संस्थान में प्रतिवर्ष पांच हजार छात्रों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण
दिया जाएगा। यहां प्रशिक्षित 70 फीसदी छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट के जरिये ही रोजगार
मिल जाएगा। इसके दो कैंपस मुंबई व गांधीनगर में बनेंगे। 12 वीं के बाद छात्र यहां दाखिला
ले सकेंगे। यह संस्थान Ministry of Skill Development, भारत सरकार और टाटा इंडियन इंस्टिट्यूट
ऑफ़ स्किल्स के बीच एक संयुक्त पहल के माध्यम से स्थापित की गई है |
2) ड्राइवर लेस मेट्रो
राजधानी दिल्ली में अब मेट्रो पूरी तरह से हाईटेक होने की तैयारी
में है. दरअसल, दिल्ली मेट्रो अब बिना चालक के ही पटरी पर दौड़ती नज़र आएगी. पीएम मोदी
जल्द ही ड्राइवर रहित मेट्रो रेल का उद्घाटन करने जा रहे हैं. पीएम मोदी 28 दिसम्बर
को इसे हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं. |
दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन (जनकपुरी वेस्ट से बॉटनिकल गार्डन)
पर चालक रहित मेट्रो की शुरुआत होगी. ये देश की सबसे पहली ड्राइवर लेस मेट्रो होगी।
3) यूनेस्को में मनाई गई गीता जयंती
संयुक्त राष्ट्र के शैक्षणिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन
- यूनेस्को की महानिदेशक ऑड्रे एज़ोले ने गीता जयंती के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं
दी हैं। ट्वीट संदेश में उन्होंने कहा कि भगवद गीता एक विलक्षण साहित्यिक कृति और ज्ञान
का भंडार है। उन्होंने बताया कि यह यूनेस्को के सहयोग से अनुदित कृतियों में से एक
है। उन्होंने कहा कि अर्जुन और श्रीकृष्ण के बीच संवाद सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत
है |
Question of the Day ?
अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास वित्त निगम ने किस देश में राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना
कोष में निवेश करने की घोषणा की है?
a. भारत
b. चीन
c. नेपाल
d. बांग्लादेश
Question of the Yesterday?
गोवा मुक्ति दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 12 मार्च
c. 19 दिसंबर
d. 15 जुलाई
c. 19 दिसंबर Corona Virus
गोवा मुक्ति दिवस प्रति वर्ष '19 दिसंबर' को मनाया
जाता है. भारत को यूं तो 1947 में ही आज़ादी मिल गई थी, लेकिन इसके 14 साल बाद भी गोवा
पर पुर्तग़ाली अपना शासन जमाये बैठे थे. भारतीय सेना ने 19 दिसंबर 1961 को 'ऑपरेशन
विजय अभियान' शुरू कर गोवा, दमन और दीव को पुर्तग़ालियों के शासन से मुक्त कराया था.
'गोवा मुक्ति दिवस' भारतीय सेना द्वारा पुर्तग़ालियों के अधिकार से गोवा को मुक्त कराने
के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है।
Watch the full playlist of current affairs:- https://ytube.io/3Cjv
Buy books:- https://amz.run/4A5J
Books For IAS Exam Playlist: https://bit.ly/3j1wqAaa
Motivational Videos to Become an IAS:- https://bit.ly/2EjaF6O
IAS का नोट्स कैसे बनाएं- https://youtu.be/8r69itcK1XY
IAS के लिए newspaper कैसे पढ़ें?- https://youtu.be/av0ozsfFOPo
Best Books For IAS Prelims 2020:- https://youtu.be/CwJW6Qwzrf0
Current Affairs 2020 Show Playlist:- https://bit.ly/34mROD0
UPSC Online Classes Playlist: https://bit.ly/32HiID8
Please Like and Subscribe to our YouTube Channel to watch current affairs and more. 24 December 2020 Current Affairs
➡Prabhat Exam - http://bit.ly/PrabhatExam
➡Follow us on Telegram: https://telegram.me/prabhatexam
➡Visit us to our Blog: https://prabhatexam.blogspot.com/
Follow us:- 27 December 2020 Current Affairs in Hindi
YouTube Facebook Twitter Telegram
The regular information for GK/ Current Affairs is given in the form of a PDF here. The PDF has a compiled form of all monthly GK updates. These are useful for preparing for all types of exams in govt organizations. Please note that the Monthly Current Affairs PDF file is available in Hindi.