26 December 2020 Current Affairs in Hindi
After watching this current affair show, you do not need to go to any news portal or read newspapers. So let's start with today's video without wasting any time.
1) प्रधानमंत्री मोदी ने नौ करोड़ किसानों के लिए पीएम-किसान निधि की अगली किस्त जारी की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत मिलने वाले वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी की. प्रधानमंत्री ने एक बटन दबाकर नौ करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों के खातों में 18,000 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए।यह किश्त प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की सातवीं किस्त है. यह कार्यक्रम ऐसे समय हो रहा है जब दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर किसान तीन कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर पिछले कुछ हफ्तों से प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार का दावा है कि ये तीनों कानून किसानों के हित में हैं |
2) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
प्रधानमंत्री किसान योजना (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि) भारत सरकार की एक स्कीम है. इस स्कीम के तहत किसानों आर्थिक मदद दी जाती है. प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किसानों को केंद्र सरकार की तरफ से हर साल 6000 रुपये की मदद दी जाती है. इसके तहत, हर साल दो-दो हजार रुपये की तीन किश्त ट्रांसफर किए जाते हैं।
3) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान में 18 राजमार्ग परियोजनाओं का किया उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 24 दिसंबर 2020 को राजस्थान में 18 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है. इन परियोजनाओं की कुल लंबाई 1,127 किलोमीटर है |
इस हाईवे प्रोजेक्ट के निर्माण में लगभग 8,341 करोड़ रुपये का खर्च आने की संभावना है. इससे राजस्थान में विकास का मार्ग प्रशस्त करने से लेकर, राज्य में बेहतर संपर्क, सुविधा और आर्थिक विकास होगा |
इससे पहले गडकरी ने 21 दिसंबर को तेलंगाना को कुल 13,000 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं की सौगात दी थी. इन परियोजनाओं की कुल लंबाई 765.66 किलोमीटर है |
4) राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस भारत में 24 दिसंबर 2020 को मनाया गया. यह दिवस उपभोक्ता आंदोलन को अवसर प्रदान करता है और उसके महत्व को उजागर करता है. इसके साथ ही हर उपभोक्ता को अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरुक करने की प्रेरणा देता है |
इस दिन लोगों को उपभोक्ता आंदोलन के महत्व को रेखांकित करने का अवसर मिलता है, साथ ही प्रत्येक उपभोक्ता को उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में अधिक जागरूक करने की आवश्यकता भी रेखांकित होती है |
उपभोक्ताओं को शोषण से बचाने के लिए 24 दिसंबर 1986 को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम-1986 लागू किया गया था |
इसके बाद इस अधिनियम में 1991 तथा 1993 में संशोधन किये गए. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम को अधिकाधिक कार्यरत और प्रयोजनपूर्ण बनाने के लिए दिसंबर 2002 में एक व्यापक संशोधन लाया गया और 15 मार्च 2003 से लागू किया गया. परिणामस्वारूप उपभोक्ता संरक्षण नियम, 1987 में भी संशोधन कीये जिनहे 5 मार्च 2004 को अधिसूचित किया गया |
Watch the full playlist of current affairs:- https://ytube.io/3Cjv
Buy books :- https://amz.run/4A5J
👉Books For IAS Exam Playlist: https://bit.ly/3j1wqAaa
👉Motivational Videos to Become an IAS:-https://bit.ly/2EjaF6O
IAS का नोट्स कैसे बनाएं- https://youtu.be/8r69itcK1XY
👉IAS के लिए newspaper कैसे पढ़ें?- https://youtu.be/av0ozsfFOPo
👉Best Books For IAS Prelims 2020:- https://youtu.be/CwJW6Qwzrf0
👉Current Affairs 2020 Show Playlist:- https://bit.ly/34mROD0
👉UPSC Online Classes Playlist: https://bit.ly/32HiID8
Please Like and Subscribe to our YouTube Channel to watch current affairs and more. 24 December 2020 Current Affairs
➡Prabhat Exam - http://bit.ly/PrabhatExam
➡Follow us on Telegram: https://telegram.me/prabhatexam
➡Visit us to our Blog : https://prabhatexam.blogspot.com/
Follow us:-
YouTube Facebook Twitter Telegram
The regular information for GK/ Current Affairs are given in the form of PDF here. The PDF has a compiled form of all monthly GK updates. These are useful for preparing all type of exams in govt organizations. Please note that Monthly Current Affairs PDF file is available in Hindi.