24 December 2020 Current Affairs in Hindi
In this series we cover important current affairs of the day from the perspective of competitive examination. We cover important news stories from various newspapers and web portals. After watching this current affair show, you do not need to go to any news portal or read newspapers. So let's start with today's video without wasting any time.
Download PDF :- Click Here
1) अमेरिका ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘लीजन ऑफ मेरिट पुरस्कार से सम्मानित किया
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रतिष्ठित ‘लीजन ऑफ मेरिट’ पुरस्कार से सम्मानित किया. अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने प्रधानमंत्री की तरफ से यह पुरस्कार स्वीकार किया. यह पुरस्कार उन्हें अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रोबर्ट ओ’ब्रायन ने व्हाइट हाउस में दिया |
ओ ब्रायन ने ट्वीट किया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘‘अपने नेतृत्व में अमेरिका और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने हेतु लीजन ऑफ मेरिट’’ पुरस्कार प्रदान किया. प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च सम्मान ‘चीफ कमांडर ऑफ द लीजन ऑफ मेरिट’ पुरस्कार दिया गया, जो केवल सरकार या राष्ट्र प्रमुख को दिया जाता है |
2) लीजन ऑफ मेरिट
लीजन ऑफ मेरिट अमेरिका के सबसे सम्मानित अवॉर्ड में से एक है, जो कि किसी देश या सरकार के प्रमुख को दिया जाता है. कांग्रेस द्वारा 20 जुलाई 1942 को लीजन ऑफ मेरिट मेडल की स्थापना की गई थी. यह अमेरिकी सेना और विदेशी सैन्य सदस्यों और राजनीतिक हस्तियों के सदस्यों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने असाधारण प्रदर्शन किया है. यह सर्वोच्च सैन्य पदक में से एक है जिसे विदेशी अधिकारियों को प्रदान किया जा सकता है. लीजन ऑफ मेरिट मेडल एक पांच किरणों वाला सफेद क्रॉस है जिसके किनारे लाल रंग के हैं. इसमें 13 सफेद सितारों वाले नीले सेंटर के साथ किनारों पर एक हरे रंग की माला जैसी आकृति बनी हुई है.
3) राष्ट्रीय गणित दिवस
भारत में हर साल 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया जाता है. महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की उपलब्धियों को मान्यता देने हेतु राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है. रामानुजन ने गणित के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है.
राष्ट्रीय गणित दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों में गणित के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. रामानुजन को उनके निरंतर अंशों की महारत के लिए पहचाना गया था और उन्होंने हाइपरमेट्रिक श्रृंखला, रीमैन श्रृंखला, जेटा फ़ंक्शन और अण्डाकार अभिन्न अंग के कार्यात्मक समीकरणों पर काम किया था.
4) पीएम मोदी ने रतन टाटा को 'एंटरप्राइज ऑफ द सेंचुरी' अवार्ड से सम्मानित किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 दिसंबर 2020 को उद्योग मंडल एसोचैम के फाउंडेशन वीक कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन से पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा को एसोचैम 'एंटरप्राइज ऑफ द सेंचुरी' अवॉर्ड प्रदान किया.
5) एसोचैम
एसोचैम की स्थापना साल 1920 में की गई थी. इस संगठन में 400 से ज्यादा चैंबर और व्यापारिक संघ शामिल हैं. एसोचैम ऐसा व्यापारिक संगठन है जो मुख्य तौर पर भारत के टॉप व्यापारिक संगठनों में से एक माना जाता है. इसकी शुरुआत मुख्य रूप से लक्ष्य घरेलू और अंतरराष्ट्रीय व्यापार दोनों को बढ़ावा देने के लिए की गई थी |
एसोचैम का पूरा नाम ‘एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया’ होता है. इसे ‘भारतीय वाणिज्य और उद्योग मंडल’ भी कहा जाता है. एसोचैम का मुख्य काम भारत के इंडस्ट्री और बैंकिंग सेक्टर की रक्षा करना है. वर्तमान समय में एसोचैम के अध्यक्ष बालकृष्ण गोयनका हैं |
एसोचैम का हेडक्वार्टर इनमें से किस शहर में स्थति है
Question of Yesterday-
एसोचैम का हेडक्वार्टर इनमें से किस शहर में स्थति है
न्यू दिल्ली
मुंबई
कोलकाता
बंगलौर
Question of Yesterday-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस शहर में भारत की पहली उन्नत 'हाइपरसोनिक विंड
टनल' (एचडब्ल्यूटी) परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया?
a. दिल्ली
b. पटना
c. हैदराबाद
d. लखनऊ
Watch full playlist of current affairs:- https://ytube.io/3Cjv
Buy
books :- https://amz.run/4A5J
👉Books
For IAS Exam Playlist: https://bit.ly/3j1wqAaa
👉Motivational
Videos to Become an IAS:-https://bit.ly/2EjaF6O
IAS का नोट्स कैसे बनाएं- https://youtu.be/8r69itcK1XY
👉IAS के लिए newspaper कैसे पढ़ें?- https://youtu.be/av0ozsfFOPo
👉Best
Books For IAS Prelims 2020:- https://youtu.be/CwJW6Qwzrf0
👉Current Affairs 2020 Show Playlist:- https://bit.ly/34mROD0
👉UPSC
Online Classes Playlist: https://bit.ly/32HiID8
Please Like and Subscribe to our YouTube Channel to watch current affairs and more. 24 December 2020 Current Affairs
➡Prabhat Exam - http://bit.ly/PrabhatExam
➡Follow us on Telegram: https://telegram.me/prabhatexam
➡Visit us to our Blog : https://prabhatexam.blogspot.com/
Follow us:-